वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की हार हुई है, जिसके बाद सभी खिलाड़ी और सभी फैंस उदास है। बीते दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर 2023 वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है।हालांकि टीम इंडिया ने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी लेकिन ट्रॉफी अपने नाम ना कर सकी। टीम इंडिया की हार के बाद पूरा इंडिया दुखी है, लेकिन टीम इंडिया पर गर्व भी है, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। अब आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक एकजुट होकर टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रहे हैं।
शाहरुख खान ने किया पोस्ट
बॉलीवुड के किंग खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “जिस तरह से इंडिया की टीम ने यह पूरा टूर्नामेंट खेला है वह सम्मान की बात है और उन्होंने बहुत अच्छा जज्बा और दृढ़ता दिखाई है यह एक खेल है और इसमें हमेशा एक या दो दिन बुरे होते हैं। दुर्भाग्य से आज ऐसा हुआ, लेकिन क्रिकेट में हमारी खेल विरासत पर हमें इतना गौरवान्वित करने के लिए टीम इंडिया को धन्यवाद, आप पूरे भारत में बहुत खुशी लाते हैं। प्यार और इज़्ज़त। आप हमें एक गौरवान्वित राष्ट्र बनाते हैं।” बता दें कि रविवार को भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल का मैच देखे के लिए शाहरुख खान स्टेडियम पहुंचे हुए थे।
कंगना रनौत ने लिखी यह बात
वहीं कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “बस ऐसे ही कह रही हूं। जिसे पढ़ने के बाद लोग मुझे भक्त कहेंगे। लेकिन मैंने ये नोटिस किया है कि जैसे ही मोदी जी स्टेडियम में पहुंचा तो गेम पलट गया। वर्ल्ड कप 2023।”मालूम हो, वर्ल्ड कप का फाइनल देखने के लिए बॉलीवुड जगत के कई सितारे पहुंचे थे। शाहरुख खान, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, आर्यन खान, गौरी खान, सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, विवेक ओबेरॉय, आशा भोसले से लेकर तमाम सेलेब्स पहुंचे। वहीं सलमान और कटरीना कैफ भी विराट कोहली की तारीफ करते नजर आए थे।