बीएचईएल भोपाल से दो महाप्रबंधक देंगेे ईडी पद के लिये साक्षात्कार

भोपाल

भारतीय हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के महाप्रबंधक से कार्यपालक पद के दावेदारों के साक्षात्कार 23-24 नवंबर को दिल्ली में होंगे । इसमें बीएचईएल भोपाल के दो महाप्रबंधक बीके सिंह और विपुल अग्रवाल को शामिल किया गया है । गौरतलब है कि पिछले 1 और 2 अगस्त 2024 को दिल्ली कॉरपोरेट में होने थे इन पर रोक लगा दी गई थी। यूं तो कंपनी में 57 महाप्रबंधक ईडी के साक्षात्कार दावेदार थे ।

भोपाल से 4 महापं्रबधकों को साक्षात्कार में बुलाया गया था। भोपाल यूनिट में रह चुके त्रिची यूनिट के एसएम रामानाथन, दिल्ली कारपोरेट के संजय गोयल, झांसी यूूनिट के विपिन मिनोचा जगदीशपुर यूनिट के रूपेश तैलंग, दिल्ली कारपोरेट के राहुल बंसल भी ईडी पद के प्रबल दावेदार बताये जा रहे है। सूत्रों की मानें तो इस पद के लिए 20 महाप्रबंधकों का प्रमोशन होना लगभग तय माना जा रहा है। इनमें से कंपनी ने 10 जनरल मैनेजर इंचार्ज और 10 जनरल मैनेजर हेेड पहले से ही यूनिटों में काम कर रहे है।

खासबात यह है कि 10 जीएमआई और 10 जीएम हेड को यदि ईडी पद पर प्रमोशन दिया जाता है तो सिर्फ 10 पद पर ही कंपनी को महाप्रबंधक प्रमोशन पा सकते है। भोपाल के महाप्रबंधक बीके सिंह, विपुल अग्रवाल अलावा भोपाल यूनिट में रह चुके त्रिची यूनिट के एसएम रामानाथन, दिल्ली कारपोरेट के संजय गोयल, झांसी यूूनिट के विपिन मिनोचा, जगदीशपुर यूनिट के रूपेश तैलंग, दिल्ली कारपोरेट के राहुल बंसल भी साक्षात्कार में भाग लेंगे।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल क्रिकेट का महाकुंभ ऐबु कप 2023 का आगाज

भोपाल. बीएचईएल की प्रतिनिधि ऐबु यूनियन के तत्वाधान में होने वाले ऐबु कप 2023 सीजन- …