चंबल के इस बूथ पर दोबारा होगी विधानसभा चुनाव की वोटिंग, अब वोटर्स की मिडिल फिंगर पर लगेगी स्याही

भिंड ,

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन चंबल इलाके के भिंड जिले की अटेर विधानसभा में पोलिंग नंबर 71 पर बूथ कैप्चर हुआ था. इस बात की शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग ने इस पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान कराने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रेस कांन्फ्रेंस करके दी.

दरअसल, 17 नवंबर को हुए मतदान के दिन अटेर विधानसभा के किशूपुरा गांव की पोलिंग नंबर 71 पर बूथ कैपचरिंग हुई थी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था. किशूपुरा सपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह भदौरिया का गृह गांव है. इस वीडियो को आधार बनाकर सहकारिता मंत्री और अटेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया ने रिपोल करने की मांग करते हुए चुनाव आयोग में बूथ कैपचरिंग की शिकायत की थी.

इस शिकायत पर चुनाव आयोग ने निर्णय लेते हुए पोलिंग बूथ नंबर 71 पर रिपोल करने की तैयारी कर ली है. भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 21 नवंबर को अटेर विधानसभा की पोलिंग नंबर 71 पर पुर्नमतदान होगा. सुबह 7:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक मतदान किया जाएगा.

पूरी टीम सस्पेंड
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने किशुपुरा के मतदान दल में शामिल सभी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. हम आपको बता दें कि 17 नवंबर को हुई वोटिंग में किशुपुरा की पोलिंग नंबर 71 पर 1223 मतदाताओं में से 1103 मतदाताओं के वोट पड़े थे.

मिडिल फिंगर में स्याही लगेगी
मदतान केंद्र पर नई ईवीएम रखी जाएगी और वोट डालने आए मतदाताओं के बाएं हाथ की मिडिल फिंगर में स्याही लगाई जाएगी. मतदान केंद्र की वीडियो वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी.

About bheldn

Check Also

गद्दारों का चौराहे पर एनकाउंटर हो…’ गोगामेड़ी हत्याकांड पर भड़के चंबल के डकैत रहे मलखान सिंह

ग्वालियर , राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को बदमाशों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी …