वर्ल्ड कप के बाद फिर गरजे मैक्सवेल… 48 गेंदों पर 104 रन जड़कर भारत से छीनी जीत

गुवाहाटी,

भारतीय टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. यह मुकाबला आखिरी बॉल तक गया था. ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए हीरो बने। भारत के दिए गए 224 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर हासिल किया। मैक्सवेल ने 48 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही भारत का सीरीज जीतने का इंतजार बढ़ गया है।

ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट-
पहला विकेट: एरॉन हार्डी (16), विकेट- अर्शदीप सिंह (47/1)
दूसरा विकेट: ट्रेविस हेड (35), विकेट- आवेश खान (66/2)
तीसरा विकेट: जोश इंग्लिस (10), विकेट- रवि बिश्नोई (68/3)
चौथा विकेट: मार्कस स्टोइनिस (17), विकेट- अक्षर पटेल (128/4)
पांचवां विकेट: टिम डेविड (0), विकेट- रवि बिश्नोई (134/5)

तिलक-गायकवाड़ के बीच 141 रनों की साझेदारी
मुकाबले में भारतीय टीम ने 24 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. यशस्वी जायसवाल (6) और ईशान किशन (0) जल्दी पवेलियन लौट गए थे. तब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और गायकवाड़ के साथ मिलकर 47 गेंदों पर 57 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. सूर्या 29 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद गायकवाड़ ने मोर्चा संभाला और तिलक वर्मा के साथ मिलकर 59 गेंदों पर 141 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. मैच में गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर सबसे ज्यादा 123 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. यह टी20 इंटरनेशनल में उनका पहला शतक भी है. जबकि तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए. गायकवाड़ ने अपनी पारी में 7 छक्के और 13 चौके जमाए.

ऐसे गिरे भारतीय टीम के विकेट- (222/3, 20 ओवर्स)
पहला विकेट: यशस्वी जायसवाल (6), विकेट- जेसन बेहरेनडॉर्फ (14/1)
दूसरा विकेट: ईशान किशन (0), विकेट- केन रिचर्ड्सन (24/2)
तीसरा विकेट: सूर्यकुमार यादव (39), विकेट- एरॉन हार्डी (81/3)

सीरीज में भारतीय टीम को 2-0 की बढ़त
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के हाथों में है. सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरा मैच तिरुवनन्तपुरम में हुआ, जिसे 44 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

मैच जीतने के साथ ही बनेगा ये धांसू रिकॉर्ड
यदि यह तीसरा मैच भी भारतीय टीम जीत लेती है, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लेंगे. इस जीत के साथ ही एक धांसू रिकॉर्ड भी भारत के नाम हो जाएगा. वो सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम बनेगी.इस मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड टूट जाएगा. पाकिस्तान ने अब तक 226 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से 135 मैच जीते हैं. भारतीय टीम ने भी 135 ही मैच जीते हैं, लेकिन उसने पाकिस्तान से कम यानी 211 मैच खेले हैं. ऐसे में भारतीय टीम अभी टॉप पर काबिज है.

टी20 में ऑस्ट्रेलिया पर भारी है भारतीय टीम
यदि दोनों ही टीमों का एकदूसरे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रिकॉर्ड देखा जाए, तो इसमें भारतीय टीम भारी नजर आती है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 टी20 मुकाबले हुए, जिसमें भारतीय टीम को 17 में जीत मिली है. जबकि 10 मैच हारे और एक मुकाबला बेनतीजा रहा.कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय टीम का अपने घर में भी रिकॉर्ड दमदार ही रहा है. दोनों टीमों के बीच भारतीय जमीन पर अब तक 12 मुकाबले खेले गए, जिसमें से 8 में भारत ने जीत दर्ज की है. जबकि 4 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं.

टी20 इंटरनेशनल में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया
कुल मैच: 28
भारत जीता: 17
ऑस्ट्रेलिया जीता: 10
बेनतीजा: 1

भारत में दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड
कुल मैच: 12
भारत जीता: 8
ऑस्ट्रेलिया जीता: 4

About bheldn

Check Also

पेर‍िस ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज, 128 साल के इत‍िहास में सबसे अलग होगी ओपन‍िंग सेरेमनी

पेरिस , खेलों के महाकुंभ यानी ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो …