हमें सिद्ध करना है कि बीएचईएल के उत्पाद विश्व के शीर्ष उत्पादों के बराबर हैं-मित्तल

भोपाल

बीएचईएल में विजय मित्तल संयुक्त सचिव,भारी उद्योग मंत्रालय एवं निदेशक बीएचईएल बोर्ड ने वंदे भारत ट्रेनों के लिये भोपाल यूनिट के ट्रैक्शन ब्लॉक में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के साथ साथ न्यू ट्रॉन्सफार्मर एवं यूएचवी प्रयोगशाला विजिट किया तथा सम्बंधित महाप्रबंधकों से विभिन्न परियोजनाओं के बारे में चर्चा की। इसा अवसर पर राजीव सिंह कार्यपालक निदेशक उनके साथ मौजूद थे । अधिकारियों की एक बैठक में श्री मित्तल ने सभी महाप्रबंधकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीएचईएल भोपाल के सभी विनिर्माण विभागों में चल रहे कार्यों और प्रतिष्ठित ऑर्डरों के विषय में विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने बीएचईएल की इंजीनियरिंग क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि हमें सभी परियोजनाओं से सम्बंधित उपकरणों की समय से आपूर्ति करनी है और अपने उपकरणों की गुणता के दम पर बाजार में यह सिद्ध करना है कि हमारे उत्पाद विश्व के शीर्ष उत्पादों के समतुल्य है। हमें अपने उत्पादों की गुणवत्ता और उनके निर्बाध निष्पादन के बल पर अपने ब्राण्ड इमेज को दृढ़ बनाना है उन्होंने कहा कि बीएचईएल की इंजीनियरिंग क्षमता और यहां के कर्मचारियों की प्रतिबद्धता की जितनी प्रशंशा की जाए कम है। बीएचईएल भोपाल के पास ऑर्डर बुक पोजिशन बेहतर-ईडी राजीव सिंह: राजीव सिंह ने इस अवसर कहा कि बीएचईएल भोपाल के पास अच्छा ऑर्डर बुक है और सभी अधिकारी पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी पूरे लगन से सभी कार्य समय से पूरा करने के साथ निर्धारित टर्न ओवर प्राप्त करेंगे। श्री सिंह ने सभी महाप्रबंधकों से कहा कि हमें किसी भी कीमत पर रीवर्क से बचना है और साथ ही हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी परियोजना में हमें पेनाल्टी न लगे।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …