कॉर्पोरेट कॉलेज में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन

भोपाल

कॉर्पोरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भोपाल में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन हुआ, जिसमें राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ,समापन के दौरान कुलपति द्वारा समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, शोध कर्ताओ को संबोधित किया तथा महाविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के लिए संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर सुनील कुमार गुप्ता तथा संस्था के निदेशक डॉक्टर भरत किशोर गुप्ता को बधाई दी ।तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में देश-विदेश और अन्य प्रदेशों से शिक्षकों ,छात्र-छात्राओं द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किए गए ।

अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में IIIT भोपाल के निदेशक डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने शोध कर्ता , छात्र-छात्राओं , शिक्षकों को संबोधित किया तथा इस अवसर पर भविष्य में तकनीकी से जुड़े रहने तथा तकनीकी का अधिक से अधिक उपयोग पर जोर दिया, हंगरी के प्रोफेसर स्टीवन फेकेट तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए तथा शोध कर रहे छात्र छात्राओं को संबोधित किया ।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …