स्टडी ने बताया- 2019 के दौरान भारत में हुई 9.3 लाख मौत, ये हैं 3 कारण, रहें दूर

हर साल ना जाने कितने लोग अपनी जिंदगी खो देते हैं। मगर लैंसेट की एक ताजा रिपोर्ट ने दिमाग घुमाकर रख दिया है। रिपोर्ट में दावा किया है कि साल 2019 के दौरान भारत में 9.3 लाख मौत सिर्फ कैंसर की वजह से हुई। एशिया में यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, इस साल भारत में 12 लाख नए कैंसर के मामले दर्ज किए गए।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट (ref.) के मुताबिक एशिया में सबसे ज्यादा ट्रेकिएल, ब्रोंकस और लंग कैंसर देखने को मिले हैं। यह पुरुषों में सबसे ज्यादा और महिलाओं में तीसरा प्रमुख कारण देखा गया। महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का खतरा अधिक देखा गया।

कैंसर के 3 कारण
शरीर की नॉर्मल सेल्स के ट्यूमर बनने पर कैंसर बनता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (ref.) इसके पीछे 4 वजहों को मुख्य मानता है।
फिजिकल कार्सिनोजेन-
अल्ट्रावायलेट और आयनाइजिंग रेडिएशन
केमिकल कार्सिोजेन-
तंबाकू धूम्रपान, एल्कोहॉल, अफ्लाटॉक्सिन (खाद्य पदार्थ प्रदूषण), आर्सेनिक (पानी प्रदूषण)
बायोलॉजिकल कार्सिनोजेन-
वायरस, बैक्टीरिया और पैरासाइट इंफेक्शन

जल्दी पकड़ना है जरूरी
मॉडर्न तकनीक के साथ कैंसर का इलाज संभव हो गया है। मगर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन कहता है कि जितना जल्दी आप कैंसर का पता लगा लेते हैं उतना ही इससे उबरने की संभावना बढ़ जाती है। इसके लिए आपको लक्षणों की जानकारी और रेगुलर एनुअल चेकअप चाहिए होगा।

कैंसर के लक्षण क्या हैं?
कैंसर की जगह पर इसके लक्षण दिखते हैं। अगर किसी को लंग्स कैंसर हुआ है तो निम्नलिखित लक्षण दिख सकते हैं। जैसे-
गंभीर होने वाली खांसी
सांस लेने में दिक्कत
सांस के साथ आवाज आना
छाती में दर्द
भूख न लगना
आवाज बदलना
बेवजह वजन घटना
भूख मरना
कंधों में दर्द
चेहरे, गर्दन, हाथ, छाती में सूजन, आदि

कैंसर से बचाते हैं ये काम
तंबाकू से दूर रहना
वजन कंट्रोल में रखना
फल-सब्जी की हेल्दी डाइट लेना
रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी करना
वक्त पर टीका लेना
अल्ट्रावायलेट से बचना
पॉल्यूशन से बचने के उपाय करना आदि

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

About bheldn

Check Also

​भारत में लगी इस कोविड वैक्सीन से आ सकता है हार्ट अटैक? 2 अंगों को खतरा, कंपनी ने कबूला, घबराना चाहिए या नहीं

कोरोना महामारी से बचाने में कोविड वैक्सीन ने काफी मदद की। मगर इसके बाद हार्ट …