भगवा धोती और हाथ में ध्वज लेकर चलती गाड़ी पर स्टंटबाजी की बनाई रील, कानपुर पुलिस ने सिखा दिया सबक

कानपुर

यूपी के कानपुर से हैरान करने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हैं। युवाओं पर सोशल मीडिया का भूत इस कदर हावी है कि रील्स बनाने के लिए जान की बाजी लगाकर स्टंट कर रहे हैं। कानपुर का गंगा बैराज स्टंटबाजों और रील बनाने वालों की सबसे फेवरेट जगह है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक भगवा धोती और ध्वज लेकर दो चलती कारों के बीच खड़े होकर स्टंटबादी की रील बनवा रहा है। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है। पुलिस ने एमवी एक्ट और युवक पर 151 की कार्रवाई की है।

कानपुर का गंगा बैराज सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट है। सुबह से ही गंगा बैराज पर छात्र, प्रेमी जोड़े और परिवार के साथ लोग घूमने के लिए आते हैं। गंगा बैराज में स्टंटबाज कई मासूम लोगों की जान ले चुके हैं। पुलिस का सख्त पहरा होने के बाद भी स्टंट के वीडियो वायरल होते रहते हैं। बल्कि यह कहा जा सकता है कि स्टंटबजों को पुलिस का भय नहीं हैं। बीते दिनों पुलिस ने कई वाहनों का चालान किए थे, इसके साथ ही कई दो पहिया वाहन सीज भी किए गए थे। इसके बावजूद भी स्टंट और उससे होने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

वायरल हुई वीडियो
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक फिल्मी अंदाज में दो चलती स्कॉर्पियो के बोनट में खड़ा होकर स्टंट कर रील्स बना रहा है। युवक भगवा धोती पहनकर हाथों में भगवा ध्वज और जय श्रीराम-बजरंग धुन में रील्स बनवा रहा है। इसके साथी ही स्कॉर्पियो में गाड़ी नंबर की जगह बॉस लिखा हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुए तो पुलिस हरकत में आ गई।

पुलिस ने लिया एक्शन
ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी के मुताबिक इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वाहनों की जानकारी कर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही युवक पर 151 की कार्रवाई की गई है। गंगा बैराज पर खतरनाक स्टंट कर रील्स बनाने वालों को सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now