अमेरिका की ‘मिसाल’ दे जयशंकर ने कनाडा को सुना दी खरी-खरी, जस्टिन ट्रूडो पर भड़के विदेश मंत्री

नई दिल्ली

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा के हालिया व्यवहार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि भारत की अपील के बावजूद कनाडा ने अपनी किसी भी चिंता के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की। उन्होंने हमारे अनुरोध को भी नजरअंदाज किया। इसके बजाय जून 2023 में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत के खिलाफ सार्वजनिक रूप से कई आरोप लगाए। विदेश मंत्री ने ये बातें एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा है। उन्होंने ये भी कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर दोनों देशों के बीच एक बड़ा राजनयिक विवाद पैदा कर दिया था। जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि सरे शहर में एक गुरुद्वारे के बाहर ‘भारत सरकार के एजेंटों’ की ओर से कथित तौर पर हरदीप निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

‘कनाडा की राजनीति ने अलगाववादियों-आतंकवादियों को जगह दी’
एस जयशंकर ने इंटरव्यू में भारत के प्रति कनाडा के हालिया व्यवहार पर निशाना साथा। उन्होंने इसकी मुख्य वजहों के रूप में कनाडा की राजनीतिक स्थिति को जिम्मेदार ठहराया, जिसमें चरमपंथी तत्व शामिल हो गए हैं। जयशंकर ने बताया कि कनाडा कुछ वर्षों से चरमपंथियों और आतंकवादियों को अपनी राजनीति में जगह दे रहा है। मेरा मानना है कि यह उनकी राजनीति की कमजोरी है। इसके कारण वहां बहुत सारी समस्याएं हो रही हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए था।

कनाडा के पीएम को भी लताड़ा
एस. जयशंकर ने आगे कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से हमारे खिलाफ आरोप लगाए। इससे पहले, दोनों देशों के प्रधानमंत्री की मुलाकात हुई थी, और मैं भी वहां था। तब हमारी स्थिति यह थी कि अगर आपके मन में कोई बात है जो आपको चिंतित कर रही है, कोई जानकारी आपको मिली है, तो कृपया हमें बताएं। अगर आप हमें सब कुछ नहीं बताना चाहते हैं, तो भी कम से कम कुछ तो कहें, ताकि हम अपनी तरफ से जांच कर सकें।

अमेरिका का जिक्र कनाडा पर वार
विदेश मंत्री ने आगे कहा कि कनाडा के पीएम ने उस समय हमसे कुछ भी साझा नहीं किया, लेकिन फिर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए। इसकी तुलना में, अमेरिका का उदाहरण देखें। अमेरिका ने हमें बताया कि उनके पास अपराधियों के बारे में कुछ जानकारी है, और वे हमें अपनी तरफ से इसे जांचने के लिए कुछ जानकारी देंगे। हम उनकी जानकारी की पड़ताल करेंगे, मामले की जांच करेंगे।

जानिए विदेश मंत्री ने क्या कहा
एस. जयशंकर ने कहा कि कनाडा की राजनीति में अलगाववाद, उग्रवाद और हिंसा को जगह दी गई है। अमेरिका में ऐसी कोई समस्या नहीं है। हां, उनके पास अन्य मुद्दे हैं, लेकिन कनाडा और अमेरिका के बीच उनकी राजनीति और उनके दृष्टिकोण कई अंतर देखने को मिले हैं। जैसे कि वो कैसे द्विपक्षीय संबंधों को संभालते हैं। जयशंकर ने अमेरिका में खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून की हत्या की कथित साजिश पर विवाद का जिक्र करते हुए ये बात कही। इसी के साथ भारत ने ट्रूडो के आरोपों को ‘बेतुका’ बताकर खारिज भी कर दिया था।

About bheldn

Check Also

‘मोदी ने पीएम पद की गरिमा को नष्ट कर दिया’, प्रियंका गांधी का जोरदार हमला; महात्मा गांधी का जिक्र कर कही बड़ी बात

नई दिल्ली कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना …