देहरादून
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही ढाई हजार मीटर से ऊपर पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग ने 1 फरवरी के लिए भी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है, जबकि निचले इलाकों में बारिश के साथ तूफान और बिजली कड़कने के आसार हैं।
अगले 24 घंटे तक के लिए मौसम विभाग ने बारिश, बर्फबारी और आंधी तूफान चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार दो और 3 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में रह रहे लोगों और यात्रियों को सावधानी बरतनी चाहिए। भारी बर्फबारी के दौरान बचाव के लिए जरूरी चीजें अपने पास रखें।
4 और 5 फरवरी को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी से भारी बर्फबारी के आसार हैं।
मैदानी जिलों में आंधी-तूफान और बिजली कड़कने का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने से रास्ते बंद हो सकते हैं, इसीलिए सफर पर निकलने वाले लोग सावधानी बरतें। 2500 से 3000 मीटर तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होगी।
भारी बर्फबारी के कारण बिजली और पानी की लाइनें भी प्रभावित हो सकती हैं। संवेदनशील स्थानों पर चट्टान गिरने या भूस्खलन होने के भी आसार हैं। भारी बर्फबारी को देखते हुए जिलों में हाई अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही मार्गों से बर्फ हटाने के लिए टीमों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।