बूंदी,
राजस्थान के बूंदी जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि छात्रा के घर के पास रहने वाला एक युवक छेड़छाड़ करता था. इसी बात से परेशान होकर छात्रा ने सुसाइड कर लिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना राजस्थान के बूंदी की है. यहां 14 साल की छात्रा 9वीं क्लास में पढ़ती थी. छात्रा के परिजनों का कहना है कि उनके पड़ोस में रहने वाला युवक बेटी को परेशान करता था. वह लगातार छेड़छाड़ कर रहा था, जिसकी वजह से छात्रा टेंशन में आ गई. वह युवक की हरकत को सहन नहीं कर सकी. इसी वजह से छात्रा अपने कमरे में गई और रूम अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद उसने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया.
परिजनों ने जब देखा तो घर में चीख पुकार मच गई. तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तालेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 14 वर्षीय बालिका को पंखे से नीचे उतारा. इसके बाद तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मेडिकल बोर्ड से बालिका के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.
घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?
इस घटना को लेकर जांच अधिकारी राम सिंह ने कहा कि इस मामले में छात्रा के पिता ने शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि युवक लगातार बेटी से छेड़छाड़ कर रहा था. इसी से परेशान होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.