यशस्वी ने महज इतनी उम्र में बनाए कई कीर्तिमान, 30 रन बना देते तो टूट जाता ये बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली ,

यशस्वी जायसवाल ने व‍िशाखापत्तनम (वाइजैग) टेस्ट में में शानदार दोहरा शतक जड़ा. यह जायसवाल के टेस्ट कर‍ियर का पहला दोहरा शतक था.जायसवाल ने महज 277 गेंदों पर अपना दोहरा शतक चौका जड़कर पूरा किया. हालांकि, अपना दोहरा शतक जड़ने के कुछ देर बाद ही यशस्वी जायसवाल 209 रनों पर जेम्स एंडरसन का श‍िकार बने.

जायसवाल ने 209 रनों की पारी के लिए यूप 290 गेंदों का सामना किया. उनकी पारी में 19 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. यशस्वी का स्ट्राइक रेट भी 72.06 रहा. टेस्ट दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय रहे. यूपी के भदोही से ताल्लुक रखने वाले और मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले यशस्वी ने इस पारी में अपना शतक भी छक्के के साथ पूरा किया था.

जायसवाल के पास पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था. दरअसल, सौरव गांगुली भारत की ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के नाते हाइएस्ट स्कोरर हैं. गांगुली ने साल 2007 में पाकिस्तान के ख‍िलाफ 239 रनों की धाकड़ पारी खेली थी. दादा और प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर गांगुली ने उस मैच में पाकिस्तान की कलई खोलकर रख दी थी.

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 200 रन बनाने वाले सबसे युवा ख‍िलाड़ी
21 साल 35 द‍िन, विनोद कांबली 224 बनाम इंग्लैंड, मुंबई 1993
21 साल 55 द‍िन, विनोद कांबली 227 बनाम ज‍िम्बाव्बे, दिल्ली 1993
21 साल 283 दिन, सुनील गावस्कर, 220 बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन 1971
22 साल 37 दिन, यशस्वी जायसवाल 209 बनाम इंग्लैंड, वाइजैग 2024

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाजों द्वारा दोहरा शतक
239 सौरव गांगुली बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु 2007
227 व‍िनोद कांबली बनाम ज‍िम्बाव्बे, दिल्ली 1993
224 व‍िनोद कांबली बनाम बनाम इंग्लैंड मुंबई, 1993
206 गौतम गंभीर बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली 2006
209 यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड, वाइजैग 2024

यशस्वी ने 60 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट मैच के शुरुआती दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे उन्होंने शुक्रवार (2 फरवरी) को यह कारनामा कर द‍िखाया. यशस्वी ने बुद्धि कुंदरन का 60 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था . कुंदरन साल 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के पहले दिन 170 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.

कुंदरन ने फिर अगले दिन 22 रन और जोड़े थे. आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग किसी टीम के खिलाफ शुरुआती दिन के खेल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. सहवाग साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच के शुरुआती दिन 228 रन पर नाबाद लौटे थे.

यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन के खेल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में भी संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए. गावस्कर ने साल 1979 में ओवल टेस्ट मैच के दौरान एक दिन के खेल में 179 रन बना दिए थे. करुण नायर इस मामले में टॉप पर हैं. करुण ने 2016 में चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान एक दिन के खेल में 232 रन बना डाले थे.

टेस्ट मैच के पहले दिन सर्वाधिक रन (भारतीय बल्लेबाज)
228 वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान, मुल्तान 2004
195 वीरेंद्र सहवाग बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 2003
192 वसीम जाफर बनाम पाकिस्तान, कोलकाता 2007
190 शिखर धवन बनाम श्रीलंका, गॉल 2017
180 वीरेंद्र सहवाग बनाम वेस्टइंडीज, ग्रोस आइलेट 2006
179 यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड, वाइजैग 2024

इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन के खेल में सर्वाधिक रन (भारतीय बल्लेबाज)
232 करुण नायर, चेन्नई 2016
179 सुनील गावस्कर, द ओवल 1979
179 यशस्वी जायसवाल, वाइजैग 2024
175 मोहम्मद अजहरुद्दीन, मैनचेस्टर 1990

शुक्रवार को 179 रनों की पारी के दौरान यशस्वी ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया. यशस्वी ऐसे चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 23 साल से कम उम्र में घर और बाहर दोनों ही जगह टेस्ट मैचों में शतक लगाया. इससे पहले रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ही ऐसा कर पाए थे. यशस्वी ने 22 साल और 36 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है.

23 से कम उम्र में घर और बाहर टेस्ट शतक (भारतीय खिलाड़ी)
रवि शास्त्री
सचिन तेंदुलकर
विनोद कांबली
यशस्वी जयसवाल

About bheldn

Check Also

‘राम-कृष्ण के नाम पर हों झारखंड के शहर’, बोले सीएम हिमंता, शिकायत लेकर EC पहुंचा INDIA ब्लॉक

रांची, झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. असम के मुख्यमंत्री और …