विशाखापत्तनम:
शुभमन गिल के तीसरे टेस्ट शतक के साथ ही अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के महत्वपूर्ण योगदान के दम पर भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 399 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है। मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी तीसरे दिन रविवार को 255 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी में टीम इंडिया ने 396 रन बनाए थे। इस तरह मैच में भारतीय टीम ने कुल 651 रन बनाए।
एक भी शतकीय साझेदारी नहीं
भारतीय टीम के लिए इस मैच में एक भी शतकीय साझेदारी नहीं हुई। पहली पारी में सबसे बड़ी साझेदारी तीसरे विकेट के लिए हुई थी। यशस्वी जायसवाल के साथ श्रेयस अय्यर ने 90 रन जोड़े थे। दूसरी पारी में सबसे बड़ी साझेदारी 5वें विकेट के लिए हुई। शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने 89 रन जोड़े। दोनों ही पारियों में भारतीय बल्लेबाज लगातार सेट होकर आउट होते रहे। यही वजह है कि शतकीय साझेदारी नहीं बन पाई।
100+ साझेदारी के बिना भारत के लिए एक टेस्ट में सर्वाधिक रन
724 vs वेस्टइंडीज वानखेड़े, 2011
678 vs इंग्लैंड लॉर्ड्स, 1990
663 vs पाकिस्तान बेंगलुरु, 2005
656 vs बांग्लादेश चटोग्राम, 2010
651 vs इंग्लैंड विशाखापत्तनम, 2024
638 vs इंग्लैंड हैदराबाद, 2024
पहले टेस्ट में भी हुआ था ऐसा
इस सीरीज के पहले टेस्ट में भी भारतीय टीम की कोई जोड़ी 100 रनों की साझेदारी नहीं बना पाई थी। इससे साफ होता है कि इंग्लैंड के युवा गेंदबाजों के खिलाफ भारत की बैटिंग घरेलू परिस्थिति में दबाव में है। कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से अभी तक बड़ी पारी नहीं निकली है। श्रेयस अय्यर की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। विकेटकीपर केएस भरत भी रन नहीं बना पा रहे हैं।