गुरुग्राम में छात्रा से छेड़छाड़, कोचिंग संचालक को भीड़ ने पीटा, पुलिस जांच में लड़की की शिकायत पर उठे सवाल

गुड़गांव:

न्यू रेलवे रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर कुछ युवकों ने सेंटर संचालक को पीट दिया गया। 15-20 लोग कार में सवार होकर आए। आते ही संचालक को सड़क पर गिराकर पीटा और फिर सेंटर के अंदर घुसकर भी मारपीट की। छात्रा ने भी आरोपियों का साथ दिया। वहीं, कोचिंग सेंटर प्रबंधन का कहना है कि छात्रा क्लास में मोबाइल यूज करती थी और उसे कई बार टोका जा चुका था। इसके अलावा उसने फीस भी जमा नहीं की थी। कोचिंग सेंटर के घायल संचालक के पार्टनर के बयान पर रविवार शाम सेक्टर-14 थाना में मामला दर्ज किया गया।

रेलवे रोड आदर्श नगर स्थित शार्प स्प्रिंटर कोचिंग सेंटर के संचालक सुनील सिंह ने बताया कि उननके पार्टनर राजबीर सिंह के साथ मारपीट हुई है। सुनील ने पुलिस को बयान दिया कि शनिवार को दोनों पार्टनर सेंटर पर थे। दोनों वहां काम का जायजा लेने के लिए नीचे गए। वहां कार में सवार कुछ लोग आए। राजबीर सिंह ने सुनील को बगल वाली बिल्डिंग में जाकर चेक करने को कहा।

सेंटर के बाहर पीटा
वहां से सुनील वापस आया तो देखा कि सेंटर के बाहर भीड़ किसी को पीट रही थी। भीड़ में उनके सेंटर की एक छात्रा भी शामिल थी। सुनील ने देखा कि उनके पार्टनर राजबीर सिंह से मारपीट की जा रही थी। राजबीर सेंटर में पहली मंजिल पर चले गए तो आरोपी पीछा करते हुए अंदर गए और वहां फिर से मारपीट की गई।

घायल संचालक को हॉस्पिटल पहुंचाया
सुनील का मोबाइल लेकर राजबीर के घर कॉल कर परिवार वालों को भी धमकाया गया। आरोप है कि सेंटर से कुछ दस्तावेज और रुपये भी आरोपी अपने साथ ले गए। कुछ देर बाद पुलिस आई तो घायल संचालक को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहीं, छात्रा का कहना है कि शुक्रवार को राजबीर सिंह ने उससे छेड़छाड़ की थी।

दोनों ओर से शिकायत
सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि युवती क्लास में मोबाइल यूज करती है और कई बार उसे टोका जा चुका है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि दोनों ओर से शिकायत मिली है। मामले की जांच चल रही है।

About bheldn

Check Also

नीतीश कुमार के ‘दो सेनापति’ और ‘बदलापुर एक्सप्रेस’! नेता प्रतिपक्ष की मुस्कान का राज जानिए

पटना विपक्ष के सीएम उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुस्कान कुछ लंबी खींच …