मौसम में अचानक बदलाव के कारण Indigo ने श्रीनगर के लिए 4 और लेह के लिए 2 उड़ानें रद्द की

नई दिल्ली,

इंडिगो एयरलाइंस ने रविवार को मौसम में हुए अचानक बदलाव के बाद श्रीनगर के लिए चार और लेह के लिए दो उड़ानें रद्द कर दीं. एयरलाइन की ओर से बयान में कहा गया कि खराब मौसम के कारण श्रीनगर और लेह में रनवे बंद कर दिया गया और यात्रियों को सूचित कर नाश्ता कराया गया. इसके साथ ही उन्हें, पूर्ण रिफंड प्राप्त करने, वैकल्पिक क्षेत्र की यात्रा करने या उड़ान को फिर से तय करने के लिए ऑप्शन दिए गए हैं. विमानन कंपनी ने सभी यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है.घाटी में बर्फबारी के कारण रविवार को कश्मीर के श्रीनगर हवाईअड्डे से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं. शनिवार देर रात से शुरू हुई बर्फबारी सुबह कुछ देर के लिए रुकी, जिससे रनवे को साफ किया जा सका.

इंडियन एअरपोर्ट अथॉरिटी के एक अधिकारी ने कहा, ‘हालांकि, किसी भी उड़ान के संचालन से पहले बर्फबारी एक बार फिर शुरू हो गई. उन्होंने कहा, ‘श्रीनगर में खराब मौसम के कारण सभी उड़ानें दिन भर के लिए रद्द कर दी गई हैं.’ इस बीच रविवार को कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी जारी रहने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम बर्फबारी हुई, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की खबर है.

सड़कों की क्या है स्थिति?
इसके साथ ही, अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर घाटी में बर्फबारी के कारण रविवार को सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं. उन्होंने बताया कि कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम बर्फबारी हुई, जबकि ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी की खबर है. अधिकारी सड़कों से बर्फ हटा रहे हैं ताकि वाहनों की आवाजाही संभव हो सके. लेकिन सड़कें फिसलन भरी होने के कारण यातायात की गति धीमी रही. बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे से दिन भर के लिए आने वाली और जाने वाली सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.

कब तक सुधार की उम्मीद, चेतावनी जारी
अधिकारियों ने कश्मीर के पहाड़ी और पहाड़ी इलाकों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है और निवासियों से अगले 24 घंटों के लिए अनावश्यक आवाजाही से बचने का आग्रह किया है. बर्फबारी के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है लेकिन घाटी के अधिकांश स्थानों पर दिन के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार से कश्मीर में मौसम में सुधार होने की उम्मीद है.

About bheldn

Check Also

क्रेडिट कार्ड, LPG से ट्रेन टिकट तक… आज से बदल जाएंगे ये 6 बड़े नियम, सबपर असर!

नई दिल्‍ली , हर महीने की तरह ही इस महीने भी कई नियमों में बदलाव …