‘देश के हर मंदिर पर मुसलमानों का भी हक, राम हमारे भी…’ कांग्रेस के मुस्लिम नेता अमीन खान का बीजेपी पर हमला

बाड़मेर/जयपुर

राजस्थान के बाड़मेर के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री अमीन खान ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान देकर हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने कहा कि राम हमारे भी है। हम भी मानते हैं, राम को। उन्होंने कहा कि देश के हर मुसलमान को आज ISI का एजेंट कहा जाता है। यह गलत है। देश के हर मंदिर पर मुसलमान का हक है। कांग्रेस के मुस्लिम नेता अमीन खान के इस बयान से सियासत में हलचल मच गई है। उन्होंने यह बयान कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में दिया।

राम हमारे भी है, हम भी राम को मानते हैं
दरअसल, शनिवार को बाड़मेर में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस की संवाद कार्यक्रम बैठक आयोजित हुई। इसमें उन्होंने मंच से यह बयान दिया। इसमें उन्होंने कहा कि राम हमारे भी है। हम भी राम को मानते हैं। देश के हर मंदिर पर मुसलमान का भी हक है। उन्होंने कहा कि फिर भी मुसलमान के सम्मान की रक्षा करने वाली कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की है कि देश के मुसलमान को कांग्रेस पार्टी का साथ देना चाहिए।

राम का मतलब खुदा और खुदा सबका होता है
कांग्रेस के मुस्लिम नेता अमीन खान ने यह बयान देकर सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा कि राम का मतलब खुदा होता है और खुदा सबका होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा आज राम और राम मंदिर की रेट लगाए हुए हैं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि राम और राम मंदिर पर ही नहीं देश के हर मंदिरों पर भी हमारा हक है। राम को मुसलमान भी मानते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी अकेली पार्टी है, जो मुसलमान के आत्म सम्मान की रक्षा करती है। इसलिए सार्वजनिक बयान जारी करके कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने से इनकार कर दिया।

हर मुसलमान को समझा जाता है ISI का एजेंट
अमीन खान कहा कि देश में आज हर मुसलमान को ISI का एजेंट कहा जाता है। ऐसे में मुसलमान सब सुनता है और डर के मारे अपना सर झुका लेता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मूल वोट बैंक एसटी, एससी, जाट और मुसलमान है। लेकिन आज कांग्रेस का मूल वोट बैंक भी खिसकता जा रहा है। जैसलमेर में मुसलमानों ने आजादी के बाद पहली बार बीजेपी को वोट दिया। जिसके चलते वहां कांग्रेस प्रत्याशी को बुरी तरह से चुनाव में हार मिली। बता दें कि अमीन खान पश्चिमी राजस्थान अल्पसंख्यक समुदाय से बड़े नेता के तौर पर माने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने शिव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

About bheldn

Check Also

नीतीश कुमार के ‘दो सेनापति’ और ‘बदलापुर एक्सप्रेस’! नेता प्रतिपक्ष की मुस्कान का राज जानिए

पटना विपक्ष के सीएम उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुस्कान कुछ लंबी खींच …