नई दिल्ली
दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर खरीदने की आज लूट मची हुई है। निवेशक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर की बंपर खरीदारी कर रहे हैं। सुबह से जियो के शेयर में 15 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है। यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई 295.70 के लेवल तक पहुंचा। शेयर सुबह 256.35 रुपये के स्तर पर खुला था। इसके बाद से शेयर में बंपर उछाल देखा गया है।
अभी दोपहर ढाई बजे के करीब जियो का शेयर 290 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जियो फाइनेंशियल के पेटीएम को बेलआउट करने की खबरों के चलते जियो फाइनेंशियल के स्टॉक पर निवेशक टूट पड़े हैं। शेयर में बंपर तेजी जारी है। शेयर में तेजी के बीच जियो फाइनेंशियल का मार्केट कैप 1.87 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है।
इस वजह से आया उछाल
जियो फाइनेंशियल के शेयर में यह तेजी यूं ही नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबर आई कि पेटीएम के वॉलेट कारोबार को जियो फाइनेंशिलय खरीद सकता है। इसके बाद से जियो के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली। इस खबर के सामने आने के बाद से जियो के शेयर में खरीदारी जारी है। हालांकि इस संबंध में अभी तक जियो फाइनेंशियल की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बात की संभावना जताई जा रही है कि जियो फाइनेंशियल पेटीएम पेमेंट्स बैंक को खरीदकर उसका बेलआउट कर सकती है।
पेटीएम पर पाबंदी
बीते दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नए कस्टमर को जोड़ने पर रोक लगा दी थी। पेटीएम पर कंपनी बैंकिंग रेगुलेशन को लेकर अनियमितताएं बरतने का आरोप है। इसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर सख्त एक्शन लिया गया है।