‘Condom, गंदे अंडरवियर और…’, लोग फ्लाइट में क्या-क्या छोड़ जाते हैं? फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया

नई दिल्ली,

एक फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया है कि लोग विमान में क्या क्या छोड़कर जाते हैं. ये शख्स 25 साल से एक अमेरिकी एयरलाइन के लिए फ्लाइट अटेंडेंट का काम कर रहा है. शख्स ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर Ask Me Anything ‘AMA’ (मुझसे कुछ भी पूछें) सेशन किया. रेडिट पर ‘Wnflyguy’ नामक यूजर ने ‘AMA’ कम्युनिटी में लिखा, ‘मैं एक प्रमुख अमेरिकी एयरलाइन में फ्लाइट अटेंडेंट हूं, इसके साथ मैं 25 वर्षों से जुड़ा हूं. कुछ भी पूछिए.’

एक यूजर ने सवाल पूछा, ‘आपने फ्लाइट में अब तक की सबसे घटिया चीजें कौन सी देखी हैं?’ इसके जवाब में फ्लाइट अटेंडेंट ने लिखा, ‘इसमें इस्तेमाल किए गए कंडोम, गंदे अंडरवियर (पुरुष और महिला दोनों के), इस्तेमाल किए गए टैम्पोन मिले हैं, अभी बस कुछ ही चीजों के नाम बता रहा हूं.’ एक अन्य यूजर ने सवाल पूछा, ‘क्या आपको कभी सम्मान मिला है, जब आपने किसी नशे में धुत्त शख्स को रोका हो या फिर किसी का सामान खोने के बाद उसकी मदद की हो?’ इस पर फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा, ‘हां, उन्होंने मेरे साथ लड़ाई की है, मुझ पर थूका भी है.’

उसने ये भी बताया कि वो लोगों को धूम्रपान करते हुए देख चुका है. ऐसे यात्रियों को पकड़ने के लिए पुलिस को लैंडिंग से पहले ही सूचना दे दी जाती है. फ्लाइट अटेंडेंट ने नौकरी के दौरान मिलने वाली चुनौतियों के बारे में भी बात की. उसने कहा, ‘आपका अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा रिश्ता होना चाहिए. आप इवेंट्स पर, छुट्टियों पर नहीं जा पाते. लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि सब चीजें कैसे काम करती हैं. अगर परिवार में छोटे बच्चे हैं, तो बात अलग है.’ लोगों ने और भी कई तरह के सवाल पूछे हैं.

About bheldn

Check Also

सौरभ शर्मा के ठिकानों पर रेड के बाद RTO में बड़ा फेरबदल, परिवहन आयुक्त समेत 3 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

भोपाल मध्य प्रदेश में करोड़ों की संपत्ति के ज़ब्ती के बाद परिवहन विभाग में बड़ा …