कौशांबी,
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बोलेरो से सिपाही को रौंदने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, बाइक सहित कई कारतूस बरामद किए. अब पुलिस अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में जुट गई है.
बता दें, सराय अकिल कोतवाली में 29 जनवरी की सुबह तेज रफ्तार बोलोरो सवार बदमाश ने अवनीश दुबे नाम के सिपाही को उड़ा दिया था. दरअसल चोरी की सूचना पर पुलिस बैरिकेटिंग कर चोर को पकड़ने की कोशिश कर रही थी.
पुलिस सिपाही को बोलेरो से उड़ाने वाला आरोपी अरेस्ट
इस दौरान तिल्हापुर चौकी में तैनात सिपाही अवनीश दुबे ने एक बोलोरो गाड़ी को रोकने की कोशिश की थी. लेकिन बदमाश ने सिपाही को रौंदता हुआ फरार हो गया था. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए अवनीश को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी.
सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह को सूचना मिली कि पुरखास गांव नजदीक एक चोर बकरी चोरी करने के फिराक में है. SOG और पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की. खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाने की कोशिश करने लगे.
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली ली. आरोपी की पहचना प्रयागराज के शकंरगढ़ के रहने वाले राजेश के तौर पर हुई. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि ये वही बदमाश है, जिसने अवनीश दुबे को अपनी गाड़ी से उड़ाया.
पुलिस ने बताया कि इस पर चित्रकूट जिले में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है. कई बार भेड़ और बकरियों को चोरी करने के मामले में जेल जा चुका है. इसके पास से मोटरसाइकिल सहित 32 बोर की पिस्टल कारतूस और मैक्जिन बरामद किया है.
आरोपी के पास से 32 बोर की पिस्टल समेत कारतूस बरामद
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 29 जनवरी की भोर में सराय अकिल थाना क्षेत्र में एक बकरा चोरी की सूचना पर हमारे आरक्षी और पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने आरक्षी अवनीश दुबे को टक्कर मार दी थी. जिसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी.
मुखबिर के जरिए मिली थी पुलिस को सूचना
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली और मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.