गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, 4 जिलों की 23 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची

सोनीपत ,

हरियाणा के सोनीपत में गोहाना रोड पर बनी गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की लपटों को देख कर्मचारियों ने तुरंत ही दमकल विभाग को इसकी सूचना दी.सोनीपत, रोहतक, पानीपत और झज्जर से 23 अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई लेकिन गोदाम जलकर खाक हो गया.

गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग
यह फैक्ट्री रत्तनगढ़ गांव में पास है, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर गोदाम में रखा सामान बाहर निकलवाने में मदद की. जानकारी के मुताबिक प्रभु नगर में रहने वाला अश्विनी और उसका साथी राकेश रत्तनगढ़ के पास एपेक्स फोम लिमिटेड नाम से गद्दे बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं.

23 अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया
पास में उन्होंने गोदाम लिया हुआ है, जिसमें मंगलवार शाम अचानक आग लग गई. आग के लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है. आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी. आग के दौरान एक शेड भी भरभरा कर वहां गिर गया. आग इतनी भीषण थी कि पल भर में ही गोदाम में फैल गई. आग की ऊंची लपट दूर तक दिखाई दे रही थी.

About bheldn

Check Also

बार काउंसिल के प्रेसिडेंट मनन कुमार मिश्रा ने उठाए सवाल, बातचीत के जरिये मामला सुलझाने का दिया सुझाव

पटनाः बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और राज्य सभा के सांसद और सीनियर वकील …