मप्र पुलिस विभाग में फेरबदल, कई अफसरों के हुए तबादले

भोपाल

सरकार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किए किये हैं। गृह विभाग ने 3 आईपीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की है। इंदौर के कमीश्नर, इंदौर आईजी और परिवहन आयुक्त के पद पर नई पोस्टिंग की गई है। परिवहन आयुक्त पद से संजय कुमार झा को हटाया गया था। अब परिवहन आयुक्त के पद पर नई नियुक्ति की गई है। लंबे समय के इलाज के बाद वापस लौटे डीपी गुप्ता को परिवहन आयुक्त बनाया गया है।

गौरतलब है कि डीपी गुप्ता फेफडे के कैंसर से जूझ रहे थे, बीमारी से ठीक होते ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा वे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। पुलिस मुख्यालय इंटेलिजेंस में पदस्थ आईपीए अनुराग को इंदौर रेंज का आईजी बनाया गया है। आईपीएस राजेश गुप्ता को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। आईपीएस मकरंद देउस्कर डेपुटेशन पर केंद्र भेजे गये हैं। वह बीएसएफ में आईजी बने हैं, जिसके चलते इंदौर पुलिस कमिश्नर की नई नियुक्ति की गई है।

About bheldn

Check Also

MP: पैरोल पर बाहर आए हत्या के दोषी का मर्डर, कनाडा से कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का शक

ग्वालियर , मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र में गुरुवार रात 45 वर्षीय …