तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा ने विक्रम भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिमाचल प्रदेश में पैदा हुईं मालवी ने 2017 में हिंदी टीवी सीरियल ‘उड़ान’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। मालवी का कहना है कि विक्रम भट्ट ने उनसे म्यूजिक वीडियो में काम तो करवा लिया, लेकिन अभी तक पैसों का भगुतान नहीं किया है। एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर के बैनर तले म्यूजिक वीडियो ‘बर्बाद कर दिया तेरे प्यार ने’ में काम किया था, जिसका डायरेक्शन उनकी बेटी कृष्णा भट्ट ने किया था।
मालवी मल्होत्रा ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने पैसों के लिए विक्रम भट्ट को फोन किया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सोमवार को मालवी ने इस बाबत आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैंने पिछले साल कृष्णा भट्ट के डायरेक्शन में बने एक गाने के लिए विक्रम भट्ट प्रोडक्शन के साथ काम किया था। गाने का नाम था ‘बर्बाद कर दिया’, मैं उन दिनों साउथ की अपनी एक फिल्म की शूटिंग में बहुत व्यस्त थी, लेकिन विक्रम भट्ट का इंडस्ट्री में एक नाम है और जब उन्होंने अपने प्रोडक्शन के साथ एक गाना करने के लिए मुझसे संपर्क किया, तो मैंने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाला। मैं यह मौका चूकना नहीं चाहती थी और मैंने उन पर भरोसा किया।’
मालवी बोलीं- विक्रम भट्ट को फोन किया तो नहीं दिया जवाब
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘शूटिंग के बाद, मैंने उन्हें बकाया पैसों के भगुतान के लिए रसीद भेजी, लेकिन उन्होंने जवाब देना बंद कर दिया। लेकिन जब वीनस प्रोडक्शन कंपनी ने मुझसे संपर्क किया और बताया कि वो गाना रिलीज कर रहे हैं और चाहते हैं कि मैं इसे प्रमोट करूं, तो मैंने फिर से उनसे अपने भुगतान के लिए कहा। लेकिन इस बार भी मुझे कोई जवाब नहीं मिला। कुछ महीनों के बाद, विक्रम भट्ट ने मुझे अपनी अगली फिल्म में काम करने के लिए कहा, लेकिन मैंने इसे टाल दिया। एक कलाकार के रूप में, हमें सम्मान और हमारे भुगतान दोनों की जरूरत होती है, हम अपनी कड़ी मेहनत के लिए इसके हकदार हैं। मैं यह सब इसलिए बता रही हूं, कि मैं नहीं चाहती कि किसी दूसरे एक्टर या कलाकार के साथ भी ऐसा हो।’