सुबह उठकर संन्यास के लिए ट्वीट कर दूंगा…’, चोट से जूझ रहे मोहम्मद शमी का बड़ा बयान

नई दिल्ली,

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय चोट के कारण ब्रेक पर हैं. टखने की चोट से जूझ रहे शमी इस समय इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. मगर इसी बीच शमी ने अपने क्रिकेट से संन्यास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.शमी ने बताया है कि वो कब क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. उन्होंने कहा कि जिस भी दिन मुझे लगेगा कि क्रिकेट से बोर हो गया हूं. उसी वक्त सुबह उठकर संन्यास के लिए ट्वीट कर दूंगा. बता दें कि शमी ने यह बात नेटवर्क-18 से बातचीत में कही है.

‘मुझे कोई समझाने वाला भी नहीं है’
तेज गेंदबाज शमी ने हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे. इसके बाद उन्हें टखने में चोट लगी. हालांकि यह चोट कब लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका. फिलहाल, शमी इसी चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

इसी बीच शमी ने अपने संन्यास को लेकर बात करते हुए कहा, ‘मैं जिस दिन क्रिकेट से बोर हो जाउंगा, तभी क्रिकेट को छोड़ दूंगा. मुझे किसी चीज का लोड लेने की जरूरत नहीं है और ना ही मुझे कोई समझाने वाला है. ना ही मेरे फैमिली में कोई मुझे कुछ कहता है. जिस दिन मुझे सुबह उठकर ये लगा कि अरे यार ग्राउंड जाना है. उसी दिन मैं खुद ट्वीट कर दूंगा कि क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं.’

अपनी बायोपिक को लेकर शमी ने क्या कहा?
यह भी खबरें आती रही हैं कि शमी की बायोपिक फिल्म आने वाली है. हालांकि उसमें एक्टर कौन होगा, इसका खुलासा नहीं हुआ है. मगर अब शमी ने खुद अपनी बायोपिक के सवाल पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, ‘हां मेरी भी बायोपिक आएगी. कोई एक्टर नहीं तो क्रिकेट छोड़ने के बाद मैं खुद अपनी बायोपिक में काम कर लूंगा.’

कोहली और रोहित की बैटिंग पर शमी का रिएक्शन
विराट कोहली और रोहित शर्मा की बैटिंग को लेकर भी शमी से सवाल पूछा गया. इस पर भी उन्होंने बिंदास जवाब दिया. शमी ने कहा, ‘विराट कोहली बड़े प्यार-प्यार से शॉट्स खेलता है. लेकिन रोहित जितनी देर तक खेलता है ना बहुत ही गंदा और दूर-दूर मारता है.’शमी ने कहा, ‘विराट से ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. कप्तान के तौर पर मुझे महेंद्र सिंह धोनी ज्यादा ख़ास लगते हैं, क्योंकि उन्होंने 3-3 ट्रॉफी जिताई हैं. धोनी जैसा अब तक शायद कोई अचीव नहीं कर सका है.

About bheldn

Check Also

‘जल-जंगल-जमीन छीनने के लिए आपको वनवासी कहती है BJP…’, झारखंड के सिमडेगा में बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली, कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज झारखंड के सिमडेगा में …