नई दिल्ली
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दिए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार के पांच साल के रोड मैप समेत कई अहम मुद्दों पर बात की और विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। वहीं, पीएम मोदी के संबोधन के बाद अब टीएमसी पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने इसे ‘मन की बात’ का राज्यसभा संस्करण करार दिया है और पीएम मोदी को कई मुद्दों पर घेरा है।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में केवल मन की बात का राज्यसभा संस्करण पेश किया है। उनकी सरकार ने संसद को एक गहरे, अंधेरे कमरे में बदल दिया है। डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम मोदी के गारंटी वाले बयान को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि इस देश में रोजगार और मंहगाई की कोई गांरटी नहीं है। उन्होंने मणिपुर को लेकर कहा कि संघवाद के बारे में खोखले शब्द उस व्यक्ति के हैं जिसके हाथ संघवाद को कुचलने के लिए खून से रंगे हुए हैं।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में पूरे लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर कर दिया था। कांग्रेस पार्टी ने ही निर्वाचित सरकार को रातों रात बर्खास्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही लोकतंत्र की मर्यादाओं को जेल की सलाखों के पीछे कैद कर दिया था।अखबारों पर ताला लगाने की कोशिश की थी। देश को तोड़ने का काम भी कांग्रेस पार्टी ने ही किया था।
अब वह ऐसी ही कोशिश उत्तर-दक्षिण राज्यों को तोड़ने के लिए कर रही है। कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि बंगाल से आपको चैलेंज किया गया है कि कांग्रेस पार्टी इस बार 40 सीटों का आंकड़ा भी नहीं छू सकेगी। मैं भगवान से आपके लिए प्रार्थना करूंगा कि आप 40 सीट तो हासिल कर लो।
इन चार वर्गो पर किया जाएगा फोकस
युवा, नारी, गरीब और किसान इन वर्गों का राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में जिक्र किया था। पीएम ने कहा कि उन्होंने विकसित भारत के सपनों को साकार करने के लिए इन चार वर्गों को सशक्त करने पर बल दिया था। अगर हमें 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो 20वीं सदी की नीति को बदलना चाहिए। साथ ही, पीएम मोदी ने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने दलित और आदिवासी लोगों के लिए बहुत काम किया है। ओबीसी वर्ग के लिए भी काफी काम किया और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों पर भी ध्यान दिया।
पीएम मोदी ने अभिभाषण में आगे कहा कि आज भी मेरा मंत्र है देश के विकास के लिए राज्य का विकास। उन्होंने कहा कि हम राज्यों के विकास से ही देश का विकास कर सकते हैं। पीएम ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि राज्य अगर एक कदम चलेगा तो हमारी सरकार दो कदम चलेगी। राज्यों को सरकार की सकारात्मक सोच के साथ चलने की जरूरत है।