श्रीनगर में आतंकियों का दुस्साहस, दाे युवकों पर किया हमला, पंजाब के निवासी की मौत, दूसरा गंभीर

श्रीनगर,

आतंकियों ने एक बार फिर से श्रीनगर में खलल डालने का प्रयास किया है। बुधवार देर शाम को शालक दल इलाके में आतंकियों ने घात लगाकर दो युवकों पर हमला किया। बिल्कुल पास से दोनों पर फायरिंग की गई है। जिसमें मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले के बाद अतिरिक्त सुरक्षाबलों ने मौके पर आकर पूरे इलाके को घेर लिया। लेकिन आतंकियों का कोई सुराग नहीं लगा है। यह हमला ऐसे वक्त पर सामने आया है जब घाटी में सुरक्षबल लगातार आंतकियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। पिछले साल के अंत में ऐसी कई घटनाएं सामने आई थीं। जिनमें आतंकियों ने निर्दोष लोगों की जान ली थी।

दोस्त के साथ धूम रहा था युवक
जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह जिसकी आयु करीब 31 वर्ष बताई गई है। वह अपने दोस्त रोहित के साथ करफाली मोहल्ला शालकदल इलाके में घूम रहा था। तभी आतंकियों ने एक दम से दोनों पर हमला कर दिया। उन पर फायरिंग करके आतंकी मौके से भाग गए। गोलियों चलने की आवाज सुनकर लोगों की तरफ से पुलिस को सूचित किया गया। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन जांच के दौरान डाक्टरों ने अमृतपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद सुरक्षाबलों की तरफ से पूरे इलाके को घेरा गया। ताकि हमला करने आए आतंकियों को पकड़ा जा सके। लेकिन आतंकियों का कोई सुराग नहीं लगा है।

वाहन के जरिए भागे आंतकी
माना जा रहा है कि आतंकियों ने इलाके से भागने के लिए किसी वाहन का इस्तेमाल किया है। जिन पर हमला किया गया है कि वह दोनों पंजाब के अमृतसर के रहने वाले थे। अभी पुलिस जांच कर रही है कि क्या वह कश्मीर में घूमने के लिए आए हुए थे। बता दें कि काफी समय बाद श्रीनगर में इस प्रकार का कोई हमला देखने को मिला है। जिसके बाद पूरे जिले में सुरक्षा को मजबूत कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सुरक्षाबलों ने इस घटना के बाद इलाके की घेरेबंदी की। सुरक्षाबल हमलावर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।

About bheldn

Check Also

आगरा में वायुसेना का विमान क्रैश, पायलट समेत 2 लोगों ने खेत में कूदकर बचाई जान, VIDEO

आगरा, उत्तर प्रदेश के आगरा में बड़ा हादसा हो गया है. आगरा के कागारौल के …