तीन भेल कर्मी सम्मानित

भोपाल

एसएम रामनाथन कार्यपालक निदेशक बीएचईएल ने एक कार्यक्रम में आरएफ सिद्दीकी, महाप्रबंधक और आकाश दानी, महाप्रबंधक की उपस्थिति में प्रसाद तेलंग, शिशु पाल तथा विकास रावतिया को उनके द्वारा मुंबई में आयोजित इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंसुलेटिंग सिस्टम और मटेरियल, इन्सुल-2024 अंतर्राष्ट्र्रीय सम्मेलन में इन्सुलेक इम्पैक्ट इन आईजीबीटी बेस्ड इन्वर्टर फेड ट्रैक्शन ट्रैक्शन मोटर कम्प्रेहैन्सिव केस स्टडी विषय पर प्रस्तुत तकनीकी पत्र के लिये सम्मानित किया।

उन्होंने इस तकनीकी पत्र पर उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए टीम की सराहना की और बधाई दी। इंडियन इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन आइईईएमए द्वारा मुंबई में आयोजित इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंसुलेटिंग सिस्टम और मटेरियल, इन्सुलेक-2024 अंतर्राष्ट्र्रीय सम्मेलन में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और शिक्षाविदों द्वारा तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए गए।

About bheldn

Check Also

मंत्री सारंग व महापौर श्रीमती मालती राय ने छठ पूजा घाट का किया निरीक्षण

भोपाल। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग व महापौर श्रीमती मालती राय …