हमीरपुर,
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग भाई-बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी और लूटपाट कर फरार हो गए. सुबह जब ग्रामीणों को इस घटना का पता चला तो हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह जब काफी देर तक बुजुर्ग भाई बहन के घर किसी तरह की कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों ने अंदर झांककर देखा. दोनों के शव घर के आंगन में पड़े हुए थे. तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
बुजुर्ग भाई-बहन की गला घोंटकर हत्या
मृतकों की पहचान 72 साल के कृष्ण दत्त सोनी और उनकी 62 साल की बहिन केश काली के तौर पर हुई है. कृष्ण दत्त सोनी की शादी नहीं हुई थी. वह खेती कर अपनी जीवनयापन करते थे.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
ऐसी आशंका जताई गई है कि देर रात लूट के इरादे से दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. शवों के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था और गले में रस्सी से कसने के निशान भी थे. घर का सामान भी चारों तरफ बिखरा पड़ा था. इस मामले पर एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि हत्यारों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है, जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा.