जौहर यूनिवर्सिटी का सपना साकार करने के फेर में जमीन पर आ गए आजम खां, पॉलिटिकल करियर पर विराम!

रामपुर

समाजवादी पार्टी के कददावर नेता आजम खां की एक समय तूती बोलती थी। उसका कद और रूतबा इतना बुलंद था, जिसके आगे तत्कालीन मुख्यमंत्री का हौसला भी दम तोड़ देता था। यही वजह है उस वक्त जब आजम खां के खिलाफ कोई भी शिकायत लेकर गया, तो तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साफ कह दिया कि रामपुर के संबंध में निर्णय आजम खां ही करेंगे। किन्तु, एक आकांक्षा इतनी महंगी पड़ी कि 45 साल का राजनीतिक सफर मटियामेट हो गया।

मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को पूरा करने के लिए उन्होंने कवायद मुलायम सिंह यादव की सरकार से ही कर दी थी। तब मुलायम सिंह यादव पूरी सरकार के साथ रामपुर आए थे और विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया था। यह वाक्या 18 सितंबर 2005 का है।

उद्घाटन के लिए आए थे अखिलेश
इसके बाद बसपा की सरकार आई, तो आजम खां के सपने को झटका लगा और यूनिवर्सिटी के बनने का काम अधर में लटक गया। इसे दोबारा यूपी में सपा सरकार वापस आने के बाद पूरा किया गया। विश्वविद्यालय के उद्घाटन के लिए भी तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव साथ रामपुर आए थे।

भाजपा सरकार ने खोली पोल
किसे पता था कि आजम खां ने अपनी सियासी हनक का इस तरह से इस्तेमाल किया है, जिसके आगे सभी नियम और कानून कागजों से बाहर नहीं आ सके। उन्होंने अपने सपने को साकार करने के लिए गलत तरीके से शत्रु संपत्ति यूनिवर्सिटी में मिला ली। इसकी पोल सूबे में भाजपा की सरकार आने के बाद खुली।

About bheldn

Check Also

नीतीश कुमार के ‘दो सेनापति’ और ‘बदलापुर एक्सप्रेस’! नेता प्रतिपक्ष की मुस्कान का राज जानिए

पटना विपक्ष के सीएम उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुस्कान कुछ लंबी खींच …