भेल कारखाने में कर्मचारी और ठेका श्रमिक के बीच झगड़ा

भोपाल

ब्लॉक 4 में हुई मारपीट की घटना हम कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है । एक ठेका श्रमिक द्वारा आर्टिजन के सिर पर मुक्के बरसाए गए उसको सिर एवं कान के आसपास गहरी अंदरूनी चोटें आईं है । आरोपी ने कार्यवाही से बचने के लिए अपने पक्ष में भय और दवाब का माहोल बनाया जिसमें उसने भारी तादाद में अलग अलग ब्लॉकों से ठेका श्रमिकों को बुला लिया इस भीड़ के साथ ही ब्लॉक 4 की महिला श्रमिक ने आरोपी के पक्ष में बोलते हुए पीड़ित कर्मचारी को धमकाया जिससे पीड़ित कर्मचारी और कार्यस्थल पर मौजूद कर्मी काफी परेशान दिखाई दिये।

इस प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा होना, निकट भविष्य में सुरक्षा संबंधी गंभीर सवाल पैदा करती है । घटना की जानकारी लगते ही प्रतिनिधि यूनियनों के पदाधिकारी और सदस्यगण मौके पर पहुंचे और इस गंभीर मामले का जायजा लेकर मौके पर प्रबंधन को बुलाया जिसमे ब्लॉक 4 के महाप्रबंधक और मानव संसाधन महाप्रबंधक द्वारा आरोपियों पर त्वरित और उचित कार्यवाही करने का दवाब बनाया ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। खबर है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुये प्रबंधन ने ठेका मजदूर का तबादला कर दिया है ।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …