बीएचईएल अफसरों के पर्क के मामले में हाईकोर्ट का स्टे

भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल के अफसरों के पर्क का मामला और भी गरमा गया है । इसको लेकर भेल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में सुनवाई के लिये आवेदन दिया था जिस पर माननीय कोर्ट ने अफसरों के हित में स्थगन आदेश पारित किया है । बड़ी बात यह है कि बीएचईएल जैसी महारत्न कंपनी के खिलाफ कोर्ट से स्टे मिलने पर शीर्ष प्रबंधन ने बीएचईएल के लॉ विभाग को फटकार लगाई है ।

दरअसल बीएचईएल ने अफसरों को पर्क देना बंद कर दिया था। सिर्फ 16 प्रतिशत पर्क ही दिये जाने की बात की जा रही है । खासबात यह भी है कि अफसरों के पर्क कटौती के मुद्दे में 15 प्रतिशत के हिसाब से पिछला पर्क भी काटा जा रहा है इसी को लेकर भेल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने हाईकोर्ट की शरण ली। स्टे मिलने के बाद शीर्ष प्रबंधन परेशान है अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में लगा है ।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …