दलित हस्तियों का तिरस्कार न करे मोदी सरकार….मायावती ने कांशीराम को भारत रत्‍न देने की दोहराई मांग

लखनऊ

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि जिन भी हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया उन्हें शुभकामनाएं। सरकार के इस फैसले का स्वागत है लेकिन इस मामले में खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार और उपेक्षा करना उचित नहीं। मायावती ने कांशीराम को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग दोहराई। मायावती ने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि सरकार इस ओर भी जरूर ध्‍यान दे।

बसपा प्रमुख ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लंबे इंतजार के बाद वीपी सिंह की सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित और उपेक्षितों के हितों में मसीहा कांशीराम का संघर्ष भी कोई कम नहीं है। उन्हें भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पीवी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक एम. एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा की।

चरण सिंह को भारत रत्न मिलना करोड़ों किसानों का सम्मान: योगी
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा का स्वागत किया है। उनका कहना है कि जननेता, किसानों के मसीहा, गांवों, अन्नदाता किसानों, शोषितों एवं वंचितों के उत्थान के लिए आजीवन समर्पित रहने वाले, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ प्रदान करने की घोषणा अभिनंदनीय है। वे सच्चे अर्थों में लोकतंत्र के साधक थे। यह गौरव राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदानों का सम्मान है।

About bheldn

Check Also

नीतीश कुमार के ‘दो सेनापति’ और ‘बदलापुर एक्सप्रेस’! नेता प्रतिपक्ष की मुस्कान का राज जानिए

पटना विपक्ष के सीएम उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुस्कान कुछ लंबी खींच …