भोपाल
भारत हेवी ईलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल प्रबंधन ने शनिवार को एक सर्कुलर जारी कर बीएचईएल के 45 की आयु सीमा पार कर चुके कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण करने को कहा है । सर्कुलर के मुताबिक यह परीक्षण 12 फरवरी से शुरू होगा । जिन कर्मचारियों को रक्तचाप, मुधमेह,ह्दय रोग है और उनका कस्तूरबा अस्पताल में परीक्षण चल रहा है उनका परीक्षण नहीं होगा। स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट कारखाने के टीएसडी बिल्ंिडग ओएचएस में रोजाना सुबह 11 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा ।