‘जिस कंपनी ने राम मंदिर बनाया उनसे एक्सप्रेस वे क्यों नहीं बनवाए जा रहे’, अखिलेश का सीएम योगी पर तंज

लखनऊ,

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए गए बजट 2024- 25 पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने जमकर हमला बोला. राम मंदिर कार्यक्रम पर अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा. अखिलेश ने कहा कि जिस कंपनी ने राम मंदिर बनवाए उनसे एक्सप्रेस वे क्यों नहीं बनवाए जा रहे हैं. मिल्क प्लांट क्यो नहीं बनवाए जा रहे हैं, साथ ही आईटी हब क्यू नहीं बनवाए जा रहे हैं.

’90 प्रतिशत नौजवान घर बैठा हुआ है’
सपा प्रमुख ने कहा कि कैंसर इंस्टिट्यूट में किसी की प्रतिमा लगाई, कोई बात नहीं. आप उद्घाटन भी कैंसर इन्शुरर की मशीनों का करें. प्राइवेट में मेदांता अस्पताल का नहीं. अखिलेश यादव ने कहा कि 90 प्रतिशत नौजवान घर बैठा हुआ है. राम ही कृष्ण है, कृष्ण ही राम है, हम तो पांडव वाले पक्ष हैं. विवेकानंद ने कहा था, मुझे धर्म का होने का गर्व है. राम मंदिर जब भगवान बुलाएंगे तब जाएंगे. आपके कहने पर नहीं जाएंगे. मैं बार बार यही कहूंगा.

‘भगवान बुलाएंगे तो पूजा करने जाएंगे’
अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या में विकास के नाम पर लोगों के जमीन-मकान और दुकान ले लिए गए. अयोध्या में लोगों के रोते हुए वीडियो आए हैं. बरसों से जिनकी दुकान चल रही थी, उनकी दुकान तोड़ दी गई. उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया. क्या अयोध्या में जमीनों को लेकर लूट नहीं चल रही है? प्रमाण में मुआवजा देने के लिए अधिकारियों ने प्रभु राम की नगरी का शोषण किया. उन्होंने कहा कि सरकार अयोध्या की सारी रजिस्ट्री सार्वजनिक करे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि चलिए कल चलकर देख आते हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि जब समय था बुलाने का, तो नहीं बुलाया गया. आपको खुद कार्ड बांटने को नहीं दिया गया. भगवान शिव की पूजा करने हमलोग जरूर जाएंगे और परिवार के साथ जाएंगे. जब भगवान बुलाएंगे तब हम जाएंगे. आपके बुलाने पर नहीं जाएंगे.

About bheldn

Check Also

नीतीश कुमार के ‘दो सेनापति’ और ‘बदलापुर एक्सप्रेस’! नेता प्रतिपक्ष की मुस्कान का राज जानिए

पटना विपक्ष के सीएम उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुस्कान कुछ लंबी खींच …