अमेरिका ने ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से बैलिस्टिक मिसाइल दाग बनाया रिकॉर्ड, वीडियो देख दुनिया हैरान

वॉशिंगटन:

अमेरिका ने ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से बैलिस्टिक मिसाइल को फायर कर इतिहास रच दिया है। अमेरिकी मिसाइल डिफेंस एजेंसी ने इस घटना का बाकायदा वीडियो जारी किया है। अभी तक किसी दूसरे देश ने ट्र्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल हमले के लिए नहीं किया है। किसी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से भारी-भरकम बैलिस्टिक मिसाइल को लॉन्च करना आसान नहीं होता है। ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को सामान और कभी कभी यात्रियों के परिवहन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। अमेरिकी मिसाइल डिफेंस एजेंसी ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें वायु सेना के एक सी-17ए ग्लोबमास्टर III एयरलिफ्टर के कार्गो बे से एक सरोगेट बैलिस्टिक मिसाइल के पूर्ण प्रक्षेपण चक्र को दिखाया गया है।

हवा में किया गया परीक्षण
पेंटागन ने बताया कि बैलिस्टिक मिसाइल का यह प्रक्षेपण हवाई के तट पर किया गया है। यह मिसाइल डिफेंस परीक्षण का एक हिस्सा था, जिसका नाम स्टेलर सिसिफस रखा गया था। मिसाइल डिफेंस एजेंसी (एमडीए), अमेरिकी नौसेना और वायु सेना के अधिकारियों ने एक साथ मिलकर स्टेलर सिसिफस नाम के इस परीक्षण को अंजाम दिया। इस परीक्षण में अमेरिकी नौसेना के अर्ले बर्क क्लास के विध्वंसक पोत यूएसएस मैककैंपबेल और यूएसएस जैक एच. लुकास के साथ एजिस एशोर मिसाइल डिफेंस टेस्ट कॉम्प्लेक्स और एडवांस्ड रडार डेवलपमेंट इवैल्यूएशन लेबोरेटरी ने भी हिस्सा लिया।

वीडियो में क्या नजर आया
वीडियो में एक नकली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल को ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से लॉन्च करते हुए दिखाया गया है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस परीक्षण के लिए सरोगेट मिसाइल को बिना वॉरहेड के तैयार किया गया था। इस मिसाइल की रेंज 1,000 से 3,000 किलोमीटर के बीच बताई जा रही है। मिसाइल को एक स्पेशल पैलेट से जोड़ा गया था, जिसे तीन बड़े पैराशूट की मदद से जहाज से नीचे गिराया गया। जैसे ही पैलेट नीचे गिरा, उसमें लगे पैराशूट खुल गए और मिसाइल को एक स्थिर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया। इसके ठीक बाद मिसाइल उस पैलेट से अलग होकर बाहर गिरी और उसमें लगा मोटर जलना शुरू हो गया। इसके बाद मिसाइल अपने लक्ष्य की ओर रवाना हो गई।

About bheldn

Check Also

गाजा के ‘शैतान’ का The End, हमास ने पहली बार कबूला, मारा गया टॉप कमांडर मोहम्मद दीफ

इजरायल हमास ने पहली बार संगठन के मिलिट्री विंग अल कासिम ब्रिगेड के मुखिया मोहम्मद …