कोलकाता:
तृणमूल कांग्रेस ने आगामी राज्यसभा भेजने के लिए चार नामों की घोषणा कर दी है। टीएमसी ने वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष, पार्टी नेता सुष्मिता देव, नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर के नामों की रविवार को घोषणा की। टीएमसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, मोहम्मद नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीएमसी ने कहा कि हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हर भारतीय के अधिकारों की रक्षा के लिए अदम्य भावना और मुखर होने की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करें।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव होंगे। इन पांच सीटों में से एक सीट पर भाजपा की जीत तय है। वहीं बाकी की चार सीटों पर टीएमसी को जीत मिल सकती है। यही वजह है कि टीएमसी ने अभी चार नामों का ही एलान किया है। सुष्मिता देव को टीएमसी ने एक बार फिर राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। नदीमुल हक को भी दोबारा राज्यसभा भेजा जाएगा। वहीं पत्रकार सागरिका घोष को पहली बार राज्यसभा जाने का मौका मिल रहा है।
इनका कार्यकाल हो रहा समाप्त
दरअसल तृणमूल कांग्रेस के अबीर बिस्वास, सुभाशीष चक्रवर्ती, नदीमुल हक, शांतनु सेन और कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है। राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। तृणमूल कांग्रेस के विधायकों की संख्या 216 है। इनके आधार पर चार सीटों पर टीएमसी की जीत तय है। भाजपा के 67 विधायक हैं और भाजपा को भी एक सीट पर जीत मिल सकती है।