अमरोहा ,
बीते दिन उत्तर प्रदेश का अमरोहा शहर डबल मर्डर केस से सिहर उठा था. यहां सर्राफा व्यापारी और उसकी बेटी का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था. आशंका तो इस बात की जताई जा रही थी कि लूट के बाद दोनों की हत्या हुई है. मगर, रविवार को जब इसका खुलासा हुआ तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इस हत्याकांड को किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि व्यापारी के बेटे-बहू और कॉन्ट्रैक्ट किलर ने मिलकर अंजाम दिया था.
मामला अमरोहा कोतवाली क्षेत्र का है. योगेश चंद्र अग्रवाल अपने इकलौते बेटे-बहू और गोद ली हुई बेटी के साथ कटरा गुलाम अली इलाके में रहते थे. बाप-बेटे में संपत्ति का विवाद चल रहा था. बेटा चाहता था कि वो प्रॉपर्टी बेचकर दिल्ली शिफ्ट हो जाए. इन सब बातों के बीच योगेश ने कभी ये नहीं सोचा था कि उसका बेटा और बहू उसे और गोद ली हुई बेटी को ऐसी मौत देंगे, जिससे लोग सिहर उठेंगे.
प्रॉपर्टी के विवाद और पिता की कुछ गतिविधियों से खफा बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर हत्या का खौफनाक प्लान बनाया. ये प्लान हत्याकांड के करीब एक महीने पहले बनाया गया. इसके लिए उसने कॉन्ट्रैक्ट किलर को बुलाया. तीनों ने मिलकर व्यापारी की हत्या की. हालांकि, उसकी गोद ली हुई बेटी ने सब होते हुए देख लिया और जोर-जोर से शोर मचाने की कोशिश की. कोई चश्मदीद न रहे और तीनों पकड़े न जाएं, इसलिए उन्होंने उसकी भी हत्या कर दी.
इसके बाद तीनों कातिलों ने दोनों के शरीर से निकले खून को पोंछे से साफ किया और वाशिंग मशीन में धोकर सबूत मिटाने की कोशिश की. साजिश अभी खत्म नहीं हुई थी. इसके बाद मौके पर रखे सामान को कुछ इस तरह बिखेरा, जिससे लोगों और पुलिस को लगे कि बदमाशों ने लूट के बाद बाप-बेटी की हत्या की है.
ऐसे हुआ मर्डर केस का खुलासा
बाप-बेटी की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. घटनास्थल के पास कुछ खून के धब्बे मिले. जो कुछ अन्य चीजों पर भी मिले. ये वो चीजें थीं, जिन्हें मृतक का बेटा और बहू इस्तेमाल करते थे. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की. इस दौरान सुपारी किलर का भी नाम सामने आया.
इस घटना को लेकर एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि 10 फरवरी को कोतवाली अमरोहा नगर क्षेत्र में मर्डर की एक घटना हुई थी. पिता-पुत्री की लाश मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की गई. आज इस घटना का खुलासा हुआ है. इस वारदात को मृतक के ही बेटे, उसकी पत्नी और एक अन्य ने अंजाम दिया था.
उन्होंने बताया कि वारदात को लूट के बाद हुई हत्या दिखाने की साजिश रची गई थी. जांच और पूछताछ में ये बात सामने आई है कि पिता-पुत्र में लंबे समय से संपत्ति का विवाद चल रहा था. लड़का अपनी संपत्ति बेचकर दिल्ली में शिफ्ट होना चाहता था. साथ ही पिता की कुछ गतिविधियों से बेटा और बहू लगातार नाराज चल रहे थे. इसी वजह से उन्होंने हत्या करने की खौफनाक साजिश रची. आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है.