MP में IT डिपार्टमेंट का एक्शन, कांग्रेस के नेताओं को भेजे नोटिस, 13 और 21 फरवरी को दिल्ली बुलाया

भोपाल,

मध्य प्रदेश से कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया, देवाशीष जरारिया को इनकम टैक्स के नोटिस भेजे गए हैं. देवाशीष जरारिया को 13 फरवरी तो विक्रांत भूरिया को 21 फरवरी को दिल्ली स्थित इनकम टैक्स दफ्तर बुलाया गया है. नोटिस मिलने के बाद देवाशीष जरारिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हम विपक्ष के कार्यकर्ताओं पर ईडी, आईटी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं इनसे डरने और झुकने वाला नही हूं. इनकी प्रताड़ना के खिलाफ आईटी अधिकारियों के खिलाफ वापस लौटकर FIR दर्ज करवाऊंगा.विधायक विक्रांत भूरिया ने सोशल मिडिया पर इनकम टैक्स विभाग से मिला नोटिस शेयर किया है.

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेताओं को अलग-अलग तारीख पर दिल्ली बुलाया गया है. कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया को 13 फरवरी को दिल्ली स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में पेश होने के लिए कहा गया है, जबकि विक्रांत भूरिया को 21 फरवरी को दिल्ली बुलाया गया है. बता दें कि विक्रांत भूरिया यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ ही झाबुआ से विधायक हैं. वहीं देवाशीष जरारिया ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था. देवाशीष जरारिया ने केंद्र पर परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है.

About bheldn

Check Also

MP में भारी बारिश से रेलवे पर भी आई आफत! पानी भरे ट्रैक में घुसकर कर्मचारियों ने पीछे ट्रेन को दिखाया रास्ता

कटनी मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से …