पहले सैलरी संकट… अब छंटनी, इस कंपनी में 1400 कर्मचारियों की लिस्ट तैयार

नई दिल्ली,

एविएशन सेक्टर की दिग्गज कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) में नकदी संकट का असर गहराता हुआ दिख रहा है. इस अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई महीनों से कर्मचारियों की सैलरी में देरी के बाद अब एयरलाइन कंपनी में बड़ी छंटनी (Layoff) हो रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपने कुल वर्कफोर्स में से करीब 15 फीसदी की कटौती करने के लिए लिस्ट तैयार कर ली है.

15% वर्कफोर्स में कटौती का फैसला
पहले से ही नकदी संकट से जूझ रही SpiceJet ने कॉस्ट कटिंग का हवाला देते हुए छंटनी का ये फैसला किया है. एयरलाइन में फिलहाल लगभग 9,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं और इसमें 15 फीसदी की कटौती की जा रही है. ये आंकड़ा करीब 1400 कर्मचारियों का होता है. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, बजट एयरलाइंस ने कथित तौर पर छंटनी (Spicejet Layoff) की पुष्टि कर दी है और इस कदम को परिचालन जरूरतों के अनुरूप उठाया गया करार दिया है.

क्यों की गई छंटनी की तैयारी?
वित्तीय संकट से जूझ रही स्पाइसजेट एयरलाइंस (Spicejet Financial Crisis) ने कंपनी के ऊपर इन्वेस्टर्स दिलचस्पी बनाए रखने और नकदी की कमी को पूरा करने के मद्देनजर कॉस्ट कटिंग का फैसला लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी कुछ निवेशकों से 2,200 करोड़ रुपये के कैपिटल इंफ्यूजन की प्रक्रिया में है. एयरलाइन ने कहा कि फंडिंग प्रोजेक्ट्स पटरी पर हैं और जल्द ही घोषणा होने की उम्मीद है.

कर्मचारियों की सैलरी में लगातार देरी
रिपोर्ट के मुताबिक, नकदी की कमी के चलते बीते कुछ समय से स्पाइसजेट में काम करने वाले कर्मचारियों को सैलरी मिलने में भी देरी हो रही थी. एयरलाइन के कर्मचारियों का वेतन बिल 60 करोड़ रुपये हो रहा है. ये एक बड़ा कारण है कि कंपनी स्थिति में सुधार करने के लिहाज के लागत को कम करने का हरसंभव प्रयास कर रही है. ये 1400 कर्मचारियों की छंटनी इसी दिशा में उठाया जा रहा कदम है.

118 विमानों का बेड़ा 30 तक सीमित
Spicejet में सैलरी संकट पर नजर डालें, तो कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन देरी के मिल रहा है और जनवरी महीने की सैलरी अभी तक कर्मचारियों के अकाउंट में क्रेडिट नहीं हो सकी है. साल 2019 में बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट बुलंदियों पर थी और इसके बेड़े में 118 विमान थे, जबकि कर्मचारियों की संख्या 16,000 से ज्यादा था. लेकिन फिलहाल की बात कें तो कंपनी में वर्कफोर्स घटकर 9,000 रह गया है और अब कंपनी महज 30 विमान संचालित कर रही है, जिनमें से 8 विमान लीज पर लिए गए हैं.

छंटनी की खबर का शेयर पर असर
स्पाइसजेट एयरलाइंस में बड़े पैमाने पर छंटनी की खबर का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखाई दिया है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) बड़ी गिरावट देखने को मिली. बीएसई का Sensex 523 अंक टूटकर 71,072.49 के लेवल पर क्लोज हुआ. वहीं एनएसई का Nifty 166 अंक की गिरावट के साथ 21,616.05 के स्तर पर क्लोज हुआ.बाजार में गिरावट के बीच Spicejet Share 4.18 फीसदी फिसलकर 65.33 रुपये पर बंद हुआ. 4470 करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू वाली एयरलाइन कंपनी का शेयर सुबह 9.15 बजे पर 68.50 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 65 रुपये के निचले स्तर तक गया.

About bheldn

Check Also

बांग्लादेश में हिंदुओं को न्याय दिलाने में फेल हुए यूनुस, हिंदू संगठनों ने कहा- अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे

ढाका: बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार कट्टरपंथियों पर एक्शन लेने के चाहे जितने दावे करे, …