महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और अशोक चव्हाण ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, थाम सकते हैं भगवा झंडा

मुंबई

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य अशोक चव्हाण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावना है। राजनीति गलियारों में चर्चा है कि अगर चव्हाण बीजेपी में शामिल होते हैं तो ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा। संभावना है कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेजेगी।

दरअसल अशोक चव्हाण ने इस्तीफा देने से पहले आज सुबह विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि चव्हाण ने नार्वेकर से मुलाकात की और इस्तीफे की प्रक्रिया को समझा। चव्हाण यह कहकर नार्वेकर के कार्यालय से चले गए कि मैं फिर आऊंगा। इसलिए चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया। उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

एक दिन पहले हुई थी कांग्रेस की बैठक
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेनीथल्ला कल मुंबई में थे। मुंबई में महाराष्ट्र कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में अशोक चव्हाण भी मौजूद थे। अब उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई है।

चव्हाण संग बीजेपी में शामिल हो सकते हैं ये नेता
राजनीति सूत्रों की माने तो बीजेपी नेता चव्हाण को राज्य में मंत्री पद देने के खिलाफ हैं। इसलिए उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है। बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि आज देर रात तक बीजेपी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। चव्हाण के साथ कांग्रेस नेता चंद्रकांत हंडोरे और नसीम खान के भी बीजेपी में शामिल होने की संभावना है।

पिछले सप्ताह पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने दिया था इस्तीफा
महाराष्ट्र कांग्रेस को झटका देते हुए पिछले सप्ताह वरिष्ठ नेता और बांद्रा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी थी। सिद्दीकी लगभग 48 साल तक पार्टी के वफादार रहे। उन्होंने एक्स पद पर अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। सिद्दीकी ने कहा था कि मैं एक युवा किशोर के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ था और यह 48 वर्षों तक चलने वाली एक महत्वपूर्ण यात्रा रही है… ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें मैं कहना चाहता हूं लेकिन जैसा कि कहा जाता है, कुछ चीजें अनकही रहना ही बेहतर है।

फडणवीस का बयान
अशोक चव्हाण को लेकर राज्य के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, ‘मैंने मीडिया से अशोक चव्हाण के बारे में सुना. लेकिन मैं अभी केवल यही कह सकता हूं कि कांग्रेस के कई अच्छे नेता भाजपा के संपर्क में हैं. जो नेता जनता से जुड़े हैं वे कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि कुछ बड़े चेहरे कांग्रेस में शामिल होंगे.आगे-आगे देखिये होता है क्या…’

About bheldn

Check Also

आगरा में वायुसेना का विमान क्रैश, पायलट समेत 2 लोगों ने खेत में कूदकर बचाई जान, VIDEO

आगरा, उत्तर प्रदेश के आगरा में बड़ा हादसा हो गया है. आगरा के कागारौल के …