बीएचईएल भोपाल यूनिट को मिला प्रथम पुरस्कार

भोपाल

बीएचईएल भोपाल इकाई को उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन के लिए कारपोरेशन स्तर पर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया । यह सम्मान केएस मूर्ति, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, बीएचईएल तथा केके ठाकुर, निदेशक (मानव संसाधन) ने नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में एसएम रामनाथन, कार्यपालक निदेशक, बीएचईएल, भोपाल को प्रदान किया । यह उल्लेखनीय है कि बीएचईएल अंतर इकाई राजभाषा शील्ड योजना के अंतर्गत वर्ष 2022- 23 के दौरान क एवं ख क्षेत्र में स्थित बीएचईएल की वृहत यूनिटों में भोपाल को उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन के लिए प्रदान किया गया ।

इस यूनिट को राजभाषा कार्यान्वयन तथा राजभाषा प्रचार-प्रसार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अनेक सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं । श्री रामनाथन ने पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहा कि भोपाल इकाई राजभाषा नियमों के अनुपालन तथा राजभाषा कार्यान्वयन के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है और भोपाल यूनिट में न सिर्फ शासकीय कार्यों में बल्कि तकनीकी कार्यों में भी राजभाषा का समान रूप से महत्व दिया जाता है । उन्होंने यह भी कहा कि भोपाल यूनिट इस क्षेत्र में अपने अग्रणी स्थान को बनाए रखेगा ।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …