बीएचईएल के दो अपर महाप्रबंधकों को मिला हिंदीतरभाषी सम्मान

भोपाल

मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति का प्रतिष्ठित सम्मान, हिंदीतरभाषी हिंदी सेवी सम्मान वर्ष, 2023 में नरेन्द्र सिंह तोमर, अध्यक्ष, विधानसभा ने बीएचईएल, भोपाल की सिंधी भाषी श्रीमती मीता उत्तमचंदानी, अपर महाप्रबंधक (वित्त) एवं उड़ियाभाषी प्रदीप कुमार नाईक, अपर महाप्रबंधक (वित्त) को हिंदीतरभाषी हिंदी सेवी सम्मान वर्ष, 2023 से अलंकृत किया । मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष केंद्रीय सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों, बैंको में राजभाषा हिंदी के प्रयोग में उल्लेखनीय योगदान देने वाले हिंदीतरभाषी हिंदी सेवियों को सम्मानित किया जाता है ।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …