बशीर-हार्टले की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज, रांची टेस्ट में ENG की वापसी

रांची ,

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला जा रहा है. इस मैच में दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन (24 फरवरी) स्टम्प के समय तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 219 रन बना लिए थे. ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से अब भी 134 रन पीछे है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे.

यशस्वी ने फिर खेली शानदार पारी
भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा रहे, जो महज 2 रनों पर व‍िकेट के पीछे जेम्स एंडरसन की गेंद पर बेन फोक्स को कैच थमा बैठे. इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की. गिल जम चुके थे और लग रहा था वह बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन शोएब बशीर की एक गेंद को पढ़ नहीं पाए और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट होना पड़ा. बशीर ने इसके बाद रजत पाटीदार और रवींद्र जडेजा को भी सस्ते में आउट कर दिया.

बशीर ने फिर यशस्वी जायसवाल को एक नीची रहती गेंद पर बोल्ड कर दिया, जो शतक के करीब पहुंच चुके थे. यशस्वी ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. यशस्वी के बाद सरफराज खान और रविंचंद्रन अश्विन भी चलते बने. दोनों खिलाड़ियों को टॉम हार्टले ने आउट किया. 177 रनों पर सातवां विकेट गिरने के बाद ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने नाबाद 42 रनों की साझेदारी करके भारत को संभाला है. इंग्लैंड की ओर से स्पिन गेंदबाजों शोएब बशीर और टॉम हार्टले ने मिलकर छह विकेट लिए हैं.

पहली पारी में भारतीय टीम का स्कोर बोर्ड 

ख‍िलाड़ी  रन  गेंदबाज व‍िकेट पतन
 रोहित शर्मा  02  जेम्स एंडरसन  4-1
 शुभमन गिल  38  शोएब बशीर  86-2
 रजत पाटीदार  17  शोएब बशीर  3-112
 रवींद्र जडेजा  12  शोएब बशीर  4-130
 यशस्वी जायसवाल  73  शोएब बशीर  5-161
 सरफराज खान  14  टॉम हार्टले  6-171
 रविचंद्रन अश्विन  1  टॉम हार्टले  7-177

इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 353 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से जो रूट 122 रनों पर नॉट आउट लौटे. वहीं ओली रोबिन्सन ने 58 और बेन फोक्स ने 47 बनाए. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 व‍िकेट ल‍िए, वहीं आकाश दीप को 3 सफलताएं म‍िली. मोहम्मद स‍िराज को 2 और अश्व‍िन को एक व‍िकेट म‍िले. इस मुकाबले में टॉस इंग्लैंड की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

पहली पारी में इंग्लैंड टीम का स्कोर बोर्ड 

ख‍िलाड़ी  रन  गेंदबाज व‍िकेट पतन
 बेन डकेट  11  आकाश दीप  47-1
 ओली पोप  00  आकाश दीप   47-2
 जैक क्राउली  42  आकाश दीप   57-3
 जॉनी बेयरस्टो  38   रविचंद्रन अश्व‍िन  109-4
 बेन स्टोक्स  03   रवींद्र जडेजा  112-5
 बेन फोक्स  47  मोहम्मद सिराज  225-6
 टॉम हार्टले  13  मोहम्मद सिराज  245-7
 ओली रोब‍िन्सन  58  रवींद्र जडेजा  8-347
  शोएब बशीर  00  रवींद्र जडेजा   9-349
 जेम्स एंडरसन  00  रवींद्र जडेजा  10-353

 

About bheldn

Check Also

पेर‍िस ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज, 128 साल के इत‍िहास में सबसे अलग होगी ओपन‍िंग सेरेमनी

पेरिस , खेलों के महाकुंभ यानी ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो …