भेल कर्मियों को मिले पीपीओ आदेश

भोपाल

रिटायमेंट के पूर्व 6 भेल कर्मियों को पेंशन से जुड़े पीपीओ आदेश प्रदान किये गये । मानव संसाधन विभाग के प्रबंधक निर्मल कुमार बोवाड़े ने बताया कि यह प्रक्रिया कर्मचारियों के रिटायरमेंट के 58 साल पूरे होने पर दिये जाते हैं । इस बार भेल कर्मी चंद्रगोपाल निवारे,रामहेत जाटव,नरेन्द्रर पाल सिंह,मदनलाल आदिवाल,भरत अवस्थी और योगेश्वर को पीपीओ प्रबंधन द्वारा दिये गये ।
—————————————————-
अनिल गुप्ता केसरवानी वैश्य समाज के बने अध्यक्ष
भोपाल। गरीब समाजबंधुओं का उत्थान करेगा वैश्य समाज केसरवानी भवन श्री केसरवानी वैश्य समिति की प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव केसरवानी वैश्य समाज भवन में सपन्न किया गया । भेल क्षेत्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि दहेजमुक्त समाज बनाने के साथ, गरीब कमजोर समाजबंधु के उत्थान के कार्य करना मेरी प्राथमिकता होगी । समाज को कुरीतियों से बाहर निकालने हेतु मेरी नवीन टीम कार्य करेगी। चुनाव प्रकिया के तहत पांचों निर्वाचन अधिकारी महेश गुप्ता, बीएल गुप्ता, प्रेम गुप्ता, ममता केशरी, प्रवीण वानी की मौजूदगी में समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल गुप्ता, सचिव संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, सहित 16 पदाधिकारी को पूर्व अध्यक्ष संरक्षक डॉ महेश गुप्ता के द्वारा सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …