कोकता में नव निर्मित अस्पताल पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर के नाम होगा – शुक्ल

भोपाल

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कोकता गोविन्दपुरा में 100 बिस्तरीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि चिकित्सालय के विधिवत संचालन के लिए 1 माह के अंदर चिकित्सकीय और सहायक मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि इस चिकित्सालय के विधिवत संचालन से आस पास के क्षेत्र के नागरिकों को हमीदिया और जेपी चिकित्सालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जनभावना के अनुरूप चिकित्सालय का नाम पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर जी के नाम पर होगा।

उन्होंने चिकित्सालय में सीटी स्कैन, यूएसजी और अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता के लिए निर्देश दिये। उन्होंने स्टाफ़ क्वार्टर के संबंध में भी व्यवस्था की बात कही। पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामों को स्वास्थ्य सेवाएँ अब सहजता से उपलब्ध होंगी। उन्होंने उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल का आभार व्यक्त किया। आयुक्त स्वास्थ्य डॉ सुदाम खाड़े सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिय मौजूद थे।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …