कस्तूरबा अस्पताल में डॉ. अल्पना तिवारी ने किया नई डायथर्मी मशीन का शुभारंभ

भोपाल

बीएचईएल के कस्तूरबा अस्पताल के फिजिओथेरेपी विभाग में कई तरह की नई मशीनें खरीदी जा रही है । इसी क्रम में नई डायथर्मी मशीन का शुभारंभ अस्पताल की डॉं. श्रीमती अल्पना तिवारी (चिकित्सा सेवा प्रमुख) द्वारा किया गया । इस नई डायथर्मी मशीन द्वारा कमर दर्द, सरवाइकल स्पान्डीलाइटिस, घुटने के दर्द, फ्रोजन सोल्डर, जोड़ों का दर्द इत्यादि रोगों के निदान मे सहायता मिलेगी ।

इसके पूर्व भी फिजिओथेरेपी विभाग मे कुछ नई इंटर फेरेंसियल मशीन भी लगाई गई थी । इस अवसर पर डॉ. रंजन सिन्हा, डॉं. प्रदीप सैनी, डॉं. गिरीश प्रताप, डॉं. पोरस, डॉं. अरुण एवं विभाग के समस्त कर्मचारी एवं स्टाफ उपस्थित था । विभाग के पुरानी मशीनों को भी ठीक किया जा चुका है । इन सब मशीनों का लाभ अस्पताल के मरीजों को मिल रहा है । अस्पताल में मरीजों के उपचार हेतु सुविधाओं में विस्तार करने की लगातार कोशिश की जा रही है ।

About bheldn

Check Also

नौकरी देने वाले बने युवा : राज्य मंत्री श्रीमती गौर

— राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने स्टार्स प्रोजेक्ट अंतर्गत आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया भोपाल। …