जयपुर: कोचिंग में साथ पढ़ने वाले लड़का-लड़की ने किया सुसाइड, कार में बेहोश मिले थे दोनों”

नई दिल्ली,

जयपुर में डबल सुसाइड का मामला सामने आया है. यहां एक कोचिंग सेंटर में साथ पढ़ने वाले प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया है. दोनों एक कार में बेहोशी की हालत में मिले थे. पुलिस ने दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन जान नहीं बच पाई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, चौमू थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा का कहना है कि दोनों यहां एक कोचिंग सेंटर में साथ पढ़ते थे. 20 वर्षीय लड़के का नाम जतिन सैन है, जबकि 19 वर्षीय लड़की की का नाम अंकिता यादव है. रविवार को कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. चौमू थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि जतिन सैन और अंकिता यादव एक कार में बेहोश मिले थे.

एचएसओ ने कहा कि दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. शुरुआती जांच में लग रहा है कि दोनों ने जहर खाया था, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल सुसाइड की वजह सामने नहीं है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, ‘दोनों जयपुर के रहने वाले थे और एक कोचिंग सेंटर में एक साथ पढ़ते थे. उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी में भेज दिया गया है.’

About bheldn

Check Also

इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड पाना अब मुश्किल…मोदी सरकार ने कर दिया नियमों में बदलाव? कानूनी चुनौती देने की तैयारी में कांग्रेस

नई दिल्ली मोदी सरकार ने चुनाव नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत सीसीटीवी कैमरा …