बिजनौर ,
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां कुछ शरारती तत्व दो मुस्लिम महिलाओं और उनके बच्चों पर जबरदस्ती होली का रंग लगा रहे हैं और उन्हें पानी से भरा गुब्बारा मार रहे हैं. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना 20 मार्च धामपुर थाना क्षेत्र की पंजाबी कॉलोनी में हुई थी.
24 मार्च को धामपुर थाना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के एक युवक और उसके परिवार की महिलाओं पर जबरन रंग डालने और गाली-गलौज करने का वीडियो सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में लेकर एक को आरोपी को गिरफ्तार किया था.
दो मुस्लिम महिलाओं पर जबरन रंग डाला
वहीं एक अन्य वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो महिलाएं अपने बच्चों के साथ जा रही हैं, तभी रास्ते में कुछ लड़के उनका रास्ता रोक लेते हैं और जबरदस्ती उन्हें रंग लगाते हैं और पानी के गुब्बारे मारते हैं. महिलाएं खुद को और अपने बच्चों को बचाने की कोशिश करती हैं लेकिन शरारती तत्व उनके साथ बदसलूकी करते रहते हैं.
इस मामले पर धामपुर के SHO किशन अवतार सिंह ने फोन पर बताया कि उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया डिपार्मेंट से मिली है, इसकी जांच शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. बता दें कि 24 मार्च को हुई घटना में गांव जमालपुर आलम के दिलशाद ने तहरीर दी थी कि वह बाइक से अपनी मां और बहन के साथ डॉक्टर के पास जा रहे थे, तभी रास्ते में उन पर रंग डालने की घटना हुई. उन्होंने आरोपियों पर गाली-गलौज और अभद्रता का भी आरोप लगाया था.
दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट किया
इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. बिजनौर पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया कि होली एक पवित्र त्योहार है, किसी को भी जबरन रंग न डालें. इस पवित्र त्योहार पर किसी को परेशान न करे. अगर कोई किसी को परेशान करता है तो पुलिस उस पर उचित कार्रवाई करेगी.