जेएनयू छात्र संघ चुनाव में लेफ्ट का जलवा, सेंट्रल पैनल की सभी 4 सीटों पर ABVP की हार

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में सेंट्रल पैनल को लेकर फाइनल रिजल्ट सामने आ चुके हैं। अध्यक्ष पद पर लेफ्ट के धनंजय ने जीत दर्ज की, उन्हें कुल 2598 वोट मिले। दूसरे नंबर पर एबीवीपी के उमेश चंद्र अजमीरा रहे। उपाध्यक्ष पद पर लेफ्ट के अविजीत घोष ने बाजी मारी, उन्हें 2409 वोट मिले। दूसरे स्थान पर एबीवीपी की दीपिका शर्मा रहीं, उन्हें 1482 मत मिले। वोटों की काउंटिंग जब शुरू हुई तो एबीवीपी और लेफ्ट में कांटे की टक्कर सामने आई थी। हालांकि, फाइनल नतीजों में एबीवीपी को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

सेंट्रल पैनल में लेफ्ट का जलवा
जेएनयू छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर लेफ्ट का कब्जा हुआ। जनरल सेकेट्री पोस्ट पर लेफ्ट समर्थित BAPSA की प्रियांशी आर्या ने जीत दर्ज की, उन्हें 2887 वोट मिले। दूसरे नंबर पर एबीवीपी के अर्जुन आनंद रहे, जिन्हें 1961 वोट मिले। ज्वाइंट सेकेट्री पद पर लेफ्ट के मो. साजिद ने विजयी रहे। उन्हें 2574 वोट आए। दूसरे स्थान पर एबीवीपी के गोविंद डांगी रहे, जिन्हें 2066 वोट मिले।

बढ़त के बाद पिछड़ गई एबीवीपी
जेएनयूएसयू चुनाव में वोटों की गिनती जब शुरू हुई तो एबीवीपी और लेफ्ट पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। शुरुआती रूझानों में एबीवीपी ने बढ़त बना रखी थी। हालांकि, बाद में मुकाबला बदलता नजर आया। एबीवीपी सीटों पर अपनी बढ़त बरकरार रखने में असफल साबित हुई। प्रेसीडेंट और वाइस प्रेसीडेंट और ज्वाइंट सेकेट्री पोस्ट पर लेफ्ट ने जीत दर्ज की।

इस बार हुई 73 फीसदी वोटिंग
जनरल सेकेट्री पद पर लेफ्ट कैंडिडेट का नामांकन रद्द हो गया था। ऐसे में लेफ्ट ने BAPSA कैंडिडेट को समर्थन दिया, उन्होंने भी जीत दर्ज की। करीब 4 साल बाद हुए जेएनयू छात्र संघ चुनाव में इस बार जमकर वोटिंग देखने को मिली। अब काउंटिंग ने लेफ्ट ने अपना दबदबा बनाए रखा। इस बार जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन में 73 फीसदी वोटिंग हुई। ये आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 5 फीसदी ज्यादा रहा।

About bheldn

Check Also

‘दादी बच्चे के लिए अजनबी, कस्टडी नहीं दे सकते’, अतुल सुभाष की मां को SC से झटका

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अतुल सुभाष की मां को पोते की कस्टडी …