चेन्नई,
तमिलनाडु सरकार में मंत्री और DMK नेता अनिता राधाकृष्णन पर एफआईआर दर्ज हुई है. उनके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ मंच पर स्पीच के दौरान अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है. बीजेपी जिला सचिव की शिकायत के आधार पर मेघनापुरम पुलिस ने मंत्री अनिता राधाकृष्णन के खिलाफ धारा 294 (बी) के तहत एफआईआर दर्ज की है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि डीएमकी नेता हमारे माननीय प्रधान मंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की. उन्होंने अभद्र व्यवहार करके निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने आगे लिखा कि जब उनके पास आलोचना करने के लिए कुछ नहीं है, तो डीएमके नेता इस स्तर पर गिर गए हैं. डीएमके सांसद कनिमोझी मंच पर थीं और उन्होंने अपने सहयोगी को मना करने की जहमत नहीं उठाई.
बता दें कि यह वीडियो शुक्रवार को थूथुकुडी जिले में डीएमके कैंडिडेट कनिमोझी के समर्थन में कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान का है. इस बैठक में तमिलनाडु के मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्री अनिता राधाकृष्णन भी मौजूद थे. तमिलनाडु के बीजेपी हैंडल से भी वीडियो पोस्ट किया गया. इसमें लिखा गया कि राधाकृष्णन ने पीएम मोदी के बारे में “घृणित तरीके से” बात की. यह भी आरोप लगाया कि डीएमके सांसद कनिमोझी इस घृणास्पद कृत्य की गवाह बनीं.
‘मंत्री को गिरफ्तार किया जाना चाहिए…’
एजेंसी के मुताबिक राज्य बीजेपी उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने कहा कि मंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए और तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. अगर हम इसका अनुवाद करें तो यह अंग्रेजी भाषा का सबसे गंदा शब्द है. अगर डीएमके को थोड़ी शर्म है, तो उन्हें पीएम को गंदे तरीके से गाली देने के लिए इस मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए.केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ राधाकृष्णन की टिप्पणी की कड़ी निंदा की और कहा कि लोकतंत्र में ऐसी भाषा के लिए कोई जगह नहीं है.