नई दिल्ली,
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के उन सभी 6 अयोग्य विधायकों को उपचुनाव के लिए टिकट दिया है, जो कांग्रेस छोड़कर कुछ दिन पहले पार्टी में शामिल हुए थे. अयोग्य ठहराए गए विधायक सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजिंदर राणा, इंदर दत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा और देविंदर कुमार भुट्टो 23 मार्च को केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर,भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और राज्य इकाई के अध्यक्ष राजीव बिंदल की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए थे.
भाजपा ने सुधीर शर्मा को धर्मशाला, रवि ठाकुर को लाहौल और स्पीति, राजिंदर राणा को सुजानपुर, इंदर दत्त लखनपाल को बड़सर, चैतन्य शर्मा को गगरेट और देविंदर कुमार भुट्टो को कुटलेहर से मैदान में उतारा है. इन छह सीटों के लिए उपचुनाव 1 जून को होंगे. इसी दिन हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा. इन सभी को बजट के दौरान सदन में उपस्थित रहने और राज्य सरकार के पक्ष में मतदान करने के कांग्रेस पार्टी के व्हिप की अवहेलना करने के लिए 29 फरवरी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इन सभी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था, जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा था.
हिमाचल के अलावा बीजेपी ने गुजरात की 5, पश्चिम बंगाल की 2 और कर्नाटक की 1 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने पार्षद सजल घोष को कोलकाता की बारानगर सीट से मैदान में उतारा है. यह सीट पूर्व टीएमसी विधायक तापस रॉय के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है, जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं. वह कोलकाता उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा मुर्शिदाबाद जिले की भगवानगोला से बीजेपी ने भास्कर सरकार को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह सीट टीएमसी विधायक इदरीश अली के असामयिक निधन के कारण खाली हुई थी. कर्नाटक के यादगीर जिले की शोरापुर सीट से बीजेपी ने नरसिंहनायक उर्फ राजूगौड़ा को टिकट दिया है. यह सीट कांग्रेस विधायक राजा वेंकटप्पा नाइक के निधन के कारण खाली हुई है.
गुजरात की 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने इस्तीफा देने वाले सभी पूर्व विधायकों को टिकट दिया है. इनमें से चार विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं एक निर्दलीय ने बीजेपी जॉइन किया था. पोरबंदर से अर्जुन मोढवाडिया, खंभात से चिराग पटेल, वीजापुर से सीजे चावड़ा, मानावदर से अरविंद लाड़ानी को बीजेपी ने टिकट दिया है. ये सभी पहले कांग्रेस के विधायक थे. घोडिया से धर्मेंद्रसिंह वाघेला को बीजेपी ने टिकट दिया है. वह यहां से निर्दलीय चुनाव जीते थे और फिर भाजपा मे शामिल हो गए थे. गुजरात की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 7 मई को मतदान होगा.